यश शर्मा के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही को लेकर एसपी से मिले परिजन, जान लें पूरा मामला इस खास खबर में।

रायपुर : दिन 13 अक्टूबर रात के 2 बजे के लगभग के लगभग चार बदमाश यश खेमानी, तुषार पंजवानी, तुषार पाहुजा, चिराग पंजवानी ने सिन्धी पंडित यश शर्मा को को फ़ोन कर बुलाया और कहा कि चलो पार्टी करते है और उसे अपनी कार में बिठाकर ले गये, कार को यश खेमानी चला रहा था उसके बाद वो लोग रिंग रोड की तरफ निकले और एक कैफ़े के पास जाकर उन्होंने कार रोकी उसके बाद उन्होंने यश से पूछा तुषार तोलानी जो कि तेरा दोस्त है वो कहाँ है? जिसको लेकर यश ने अनभिज्ञता जाहिर की, जिसके बाद उन्होंने यश के पेट पर मोटा डंडा मारा और लात-घूसों से जमकर पिटाई की, जिसके बाद यश बेहोश हो गया उसके बात चारों आरोपी उसे आधी रात को मेकाहारा ले गये और उसके बाद चरौदा के सरकारी अस्पताल ले गये। उसके बाद जब यश की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो, उसको सुबह सात बजे शगुन फॉर्म ले गये वहां उसे कमरा नंबर 107 में दो दिन तक बंधक बना रखे हुये थे, दूसरी तरफ यश के परिजन उसकी खोजबीन में जुटे हुये थे। इधर बंधक बने यश को बदमाशों ने दर्द की गोलियां खिलाते रहे और उसकी तबियत लगातार बिगड़ती रही। साथ ही उसे बिना खाना खिलाये दो दिन तक शराब भी जबरदस्ती पिलाते रहे।

वहीँ जब यश को लगने लगा कि वो उसे छोड़ने वाले नहीं है, तब उसने दो दिन बाद आरोपियों से कहा अब ठीक लगा रहा है, तो उसे छोड़ते हुये आरोपियों ने घटना की जानकारी किसी ना बताने के नाम पर धमकी दी, जिसके बाद 15 अक्टूबर को रात 11:30 बजे आरोपी उसे सड़क पर छोड़कर भाग गये, जिसके बाद वहां पर सड़क पर जमा लोगों ने आरोपियों की देखा और सुना, इसके बाद जब बड़ी मुश्किल से यश अपने घर पहुंचा तो उसकी हालत देखकर परिजन स्तब्ध हो गये और आधी रात को ले जाकर यश को एम्स में दाखिल करवाकर उसका इलाज शुरू करवाया। 19 अक्टूबर को इस मामले FIR भी राजेन्द्र नगर थाने में दर्ज करवाई जा चुकी है। इधर यश बीते ढाई महीने से मौत से जूझ रहा है, वहीँ बड़ी मुश्किल से पुलिस ने खानापूर्ति करते हुये, एक आरोपी को पकड़ा है, जबकि बाकी के आरोपी राजधानी में ही कहीं छुपे हुये है, जिसमें से एक आरोपी द्वारा सप्ताहभर पहले अपने पिता के जन्मदिवस को मनाने के लिये घर भी पहुंचा था, यह जानकारी विश्वस्त सूत्रों से मिली जिसने एक फोटो भी माचिस मीडिया को उपलब्ध करवाया है। इस मामले में 5 वां आरोपी भी शामिल होने का संदेह है, जिसके खिलाफ पर्याप्त जानकारी ना होने के कारण कुछ कह पाना मुश्किल है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये परिजन मिली एसपी से :

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

वहीँ 23 दिसंबर को आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त कार्यवाही ना होने के कारण गंभीर रूप से पीड़ित यश शर्मा के परिजनों ने एसपी कार्यालय जाकर एसपी लाल उम्मीद सिंह से मुलाकात कर इस मामले में कार्यवाही करने की बात कही, जिससे आरोपियों को पकड़ा जा सके, पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत में आरोपी पक्ष के लोगों से सांठगाँठ कर कार्यवाही में खानापूर्ति करने की बात कही है। साथ ही यह भी बताया की घटना में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने अब तक जब्त नहीं किया है, जो कि स्थानीय पुलिस की कार्यवाही पर उंगली उठाता है। एसपी उम्मीद सिंह ने पीड़ित पक्ष की बातों को ध्यान से सुना और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही। कार्यवाही हेतु आवेदन देने के लिये निशा शर्मा (वाधवानी), विवेक तनवानी, दिलीप बजाज, मोनू आहूजा, राजकुमार मंजर, राकेश डेंगवानी सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यगण एवम् कुछ युवा साथी भी शमिल हुये।