23 वर्षीय युवती खुलेआम बेच रही थी नशीली टेबलेट, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बलौदबाजार : नशे की खपत इतनी ज्यादा है कि सोच पाना मुश्किल है, राजधानी से लेकर गाँव तक लगातार अलग-अलग नशे बिक रहे है, युवा तो युवा अब युवतियां भी इस कारोबार में खुलकर काम कर रही है।मामला है छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की पुलिस लगातार नशे के कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इस दौरान पुलिस ने नशीली टैबलेट के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया है, जानकारी में सामने आया है कि युवती बेख़ौफ़ होकर खुलेआम ये टेबलेट बेच रही थी। उसके पास से स्पास्मो प्रोक्सीवॉन प्लस 50 नग, नाइट्रोसन-10 टैबलेट और ब्रिकी के 1830 रुपए जब्त किया गया है। मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर एक युवती सिमगा के सिविल लाइन क्षेत्र में नशीली टैबलेट बेचती पाई गई है। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही कर युवती को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से स्पास्मो प्रोक्सीवॉन प्लस 50 नग, नाइट्रोसन-10 टैबलेटऔर ब्रिकी के 1830 रुपए जब्त किया गया है। आरोपी युवती का नाम 23 वर्षीय चांदनी बंजारे है। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया है। राज्य में नशे के सामानों में गांजा, नशीली टेबलेट, सोलूशन नीचले स्तर पर बिक रहे है, जबकि विभिन्न प्रकार की ड्रग्स और कोकीन पैसे वाले युवकों के बीच बिक रही है।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y