कुंभ जा रहे कांग्रेस विधायक की कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, सामने आया बड़ा हादसा।

भाटापारा : छत्तीसगढ़ में भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव अपने परिवार के साथ प्रयागराज कुम्भ में शामिल होने जा रहे थे, ऐसे में कुंभ जाते समय यूपी के सोनभद्र के बहमनी थाना क्षेत्र में गंभीर हादसे का शिकार हो गए। कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार और ट्रक में जोरदार भिंड़ंत हो गई, जिससे इंद्र साव और उनके परिजन घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालाँकि गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ है। इस घटना में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक इंद्र साव कुंभ स्नान करने के लिए अपने परिवार के साथ जा रहे थे। तभी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में उनकी कार और ट्रक के बीच में भिड़ंत हो गई, दोनों वाहन काफी तेज रफ़्तार में थे। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में विधायक और उनके परिजन घायल हो गए है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना के बाद तुरंत ही सभी को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y