आने वाला है तबाही वाला भूकंप, मच जाएगा प्रलय! बाबा बिग्स की बड़ी भविष्यवाणी।

ओक्लाहोमा (संयुक्त राज्य अमेरिका) : दुनियाभर में वैश्विक भविष्यवाणियों को लेकर नास्त्रेदमस और संत अच्युतानंद नन्द जिन्होंने भविष्य मालिका लिखी है, ये दोनों प्रसिद्द है, वहीँ इनके बाद बाबा वेंगा का नाम भी आता है, हालाँकि सभी संत महात्मा अथवा भविष्यवक्ता इन्हीं की भविष्यवाणियों को सहारा बनाकर जानकारी देते है। वहीँ हममें से कई लोग अपने भविष्य के बारे में जानने को लेकर उत्सुक रहते हैं। वहीं कई देश-दुनिया में होने वाली घटने वाली घटनाओं के बारे में जानना चाहते हैं। ऐसे में कई लोग ज्योतिषियों के पास भी जाते हैं। इसी कारण बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस जैसे लोग आज भी अपनी कुछ सटीक भविष्यवाणियों के लिए चर्चा में रहते हैं। इसी कड़ी में एक और भविष्यवक्ता की भविष्यवाणी इन दिनों खूब सुर्खियों में । इनका नाम ब्रैंडन डेल बिग्स है, जो अमेरिका के ओक्लाहोमा राज्य में स्थित एक चर्च में पादरी है।

बिग्स कुछ समय पहले ही चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कोशिश की सटीक भविष्यवाणी की थी। अब इसी नए बाबा बिग्स ने अब एक ऐसे भयानक भूकंप की चेतावनी दी है, जो मानव इतिहास में शायद पहले कभी नहीं देखा गया। हालाँकि यह तो तय है कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों के आधार पर दुनियां विनाश की तरफ है, लेकिन कब क्या हो सकता है? इसे जानने की उत्सुकता आपको भी होगी।

वहीँ इस मामले में ब्रैंडन डेल बिग्स का कहना है कि उन्हें ‘ईश्वर ने दर्शन’ दिया है, जिसमें उन्होंने 10 तीव्रता वाला भूकंप आते देखा। उन्होंने दावा किया यह भूकंप मानो प्रलय के समान होगा, जिसमें बच्चों से लेकर बूढ़ों तक कम से कम 1800 लोगों की लोगों की मौत हो जायेगी। बिग्स ने कहा, ‘यह इतना बड़ा था कि 1,800 लोगों की मौत हो गई। जिन घरों की नींव सीमेंट ब्लॉक्स पर थी, वे पूरी तरह से गिर गए।’ उन्होंने न्यू मैड्रिड फॉल्ट लाइन पर यह भीषण भूकंप आने की भविष्यवाणी की है, जो अमेरिका के मिसौरी, अर्कांसास, टेनेसी, केंटकी और इलिनॉइ से होकर गुजरती है। बिग्स के अनुसार, इस भूकंप से एक चेन रिएक्शन होगा, जिसके बाद 6.5 तीव्रता के आफ्टरशॉक टेक्सारकाना (टेक्सास) से ओक्लाहोमा तक महसूस किए जाएंगे। हालाँकि अब भी आपने कैलीफोर्निया की तबाही तो देखी ही है।

उल्टी बहने लगेगी नदी :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

ब्रैंडन डेल बिग्स ने कहा कि यह भूकंप इतना शक्तिशाली होगा कि मिसिसिपी नदी की दिशा बदल जाएगी। उन्होंने वसंत ऋतु में यह आपदा आने की ओर इशारा किया, और कहा, ‘मैंने देखा कि पेड़ों पर पत्ते आने की कोशिश कर रहे थे। वे बिल्कुल नए जैसे थे।’ ब्रैंडन डेल बिग्स खुद को एक ईसाई ‘भविष्यवक्ता’ मानते हैं। ओक्लाहोमा के रहने वाले बिग्स का अपना यूट्यूब चैनल है, जहां वे भविष्यवाणियां करते हैं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि वह किसी चर्च के प्रमुख हैं या नहीं। हालांकि उनकी भविष्यवाणियाँ वर्तमान में चर्चा का विषय जरुर बन गई है।

बिग्स उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हत्या के प्रयास की सटीक भविष्यवाणी की थी। 14 मार्च को उन्होंने एक वीडियो में दावा किया था कि ‘मैंने ट्रंप को देखा, जो उठ रहे थे, और फिर मैंने उनकी जान पर हमला होते देखा।गोली उनके कान के पास से गुजरी और इतनी करीब थी कि उनके कान का पर्दा फट गया।’ आपको याद होगा कि 13 जुलाई को इस भविष्यवाणी के करीब तीन महीने बाद ट्रंप जब गोली चली थी, जो उनके कान को छूती हुई निकल गई थी। जो कि उस समय चर्चा का विषय बनी रही है।

नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ने भी तबाही की भविष्यवाणी :

एक ओर जहां ब्रैंडन डेल बिग्स ने विनाशकारी भूकंप की चेतावनी दे रहे हैं। तो वहीं प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ने भी इस साल भयंकर तबाही की भविष्यवाणी की है। नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के अनुसार, 2025 में एक विशाल क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकरा सकता है या खतरनाक रूप से करीब आ सकता है। हालाँकि पृथ्वी तक आते – आते ये ग्रह नष्ट हो जाते है। तो दूसरी तरफ बाबा वेंगा ने भी चेतावनी दी है कि 2025 में प्राकृतिक आपदाएं, जैसे अमेरिकी पश्चिमी तट पर बड़ा भूकंप आ सकता है। इसके साथ ही उन्होंने सदियों से शांत ज्वालामुखियों में धमाके की भी भविष्यवाणी की है। उनके अनुसार 2025 दुनियांभर के लिये खतरों से भरा रहने वाला वर्ष रहेगा।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

ब्रैंडन डेल बिग्स की भविष्यवाणियों ने लोगों के बीच भय और जिज्ञासा को जन्म दिया है। उनकी पिछली सटीक भविष्यवाणी के कारण उनके समर्थक उनके नए दावों को गंभीरता से ले रहे हैं। वहीं, वैज्ञानिक और विशेषज्ञ अभी भी इस तरह की भविष्यवाणियों पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में भविष्य ही बतायेगा कि 2025 की ये भविष्यवाणियां कितनी सटीक साबित होंगी। हालांकि कुछ भविष्यवाणियाँ सच भी हो जाती है और कुछ नहीं भी हो पाती है। हालाँकि संत अच्युतानंद महाराज जिन्होंने भविष्य मालिका लिखी थी, उसके अनुसार भी वर्तमान समय काफी कठिन दौर से गुजरेगा।