12 साल की छात्रा से दो छात्रों ने कई बार किया दुष्कर्म, इस तरह खुला मामला….।

कुसमी : बलात्कार के अधिकांश मामले उत्तर छत्तीसगढ़ से सामने आते है, जिसमें कई मामले चौंकाने वाले होते है, ऐसे ही बलरामपुर जिले के कुसमी ब्लॉक के एक निजी छात्रावास में रहकर छठवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली छात्रा के गर्भवती होने की खबर सामने आई है, छात्रा 12 साल की बताई गई है। उसका स्वास्थ्य खराब होने पर जांच में छात्रा के गर्भवती होने का पता चला, जिससे छात्रावास में हड़कम्प मच गया। इस मामले में दो छात्रों पर छात्रा ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। एक छात्र उसी छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है, जबकि दूसरा छात्र छात्रावास में नहीं रहता हैं। ये दोनों भी नाबालिग हैं। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

छात्रा कुछ माह की गर्भवती :

  • यह मामला बलरामपुर जिले के दूरस्थ कोरन्धा थाना क्षेत्र का है। यहां एक गांव में निजी स्कूल है, जिसमें छात्रावास की सुविधा भी है। छात्र और छात्राओं के लिए छात्रावास में अलग-अलग कमरे हैं, जहाँ दोनों को अलग – अलग कमरों में रहने की सुविधा है। इसी निजी स्कूल में छठवीं में छात्रा पढ़ाई करती है।
  • दीपावली के अवकाश में छात्रा घर गई थी। उस दौरान उसका स्वास्थ्य खराब हो गया था। घरवालों ने उसका इलाज कराया था। छात्रा के स्वस्थ होने पर फिर से निजी स्कूल में पढ़ाई करने के लिए भेज दिया गया था। छात्रा फिर से स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने लगी थी।
  • छात्रा की तबीयत फिर बिगड़ी तो डॉक्टर से जांच कराई गई। जांच में छात्रा के गर्भवती होने का पता चला। परिजनों ने छात्रा से पूछताछ की। छात्रा ने दुष्कर्म करने की जानकारी दी। इसी आधार पर परिजनों ने कोरन्धा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पूछताछ में छात्रा ने बताया सच :

महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

इस मामले में थाना प्रभारी विरासत कुजूर ने बताया कि छात्रा से महिला पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली है। शुरूआती पूछताछ में छात्रा ने बताया कि दो छात्रों ने उसके बाद कुछ माह पहले सामूहिक दुष्कर्म किया था, जिसमें एक छात्रावास में ही रहता है, तो दूसरा आरोपी बाहर रहकर पढ़ाई करता है, दोनों ने मिलकर छात्रा के साथ घिनौनी हरकत की है। छात्रा के साथ उसके बाद समय-समय पर उन्हीं दोनों ने अलग-अलग दुष्कर्म किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी की है। पुलिस अब छात्रा की महिला डॉक्टरों से जांच और सोनोग्राफी कराने की तैयारी में है, जिससे गर्भ की अवधि का पता चल सके।