अश्लील इशारे कर ग्राहकों को बुलाती थी, पुलिस ने दो युवकों को पाईप से पीटा, साथ में 9 युवतियां गिरफ्त में।

बिलासपुर : जुआ, दारू और वैश्यावृति पर लगाम कसना बहुत ही मुश्किल काम है, फिर भी कानून अपना काम लगातार कर ही रहा है, वहीँ बड़े शहरों में वैश्यावृति अपने चरम पर है, ऐसे ही बिलासपुर के कोन्हेर गार्डन और उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी कि कुछ महिलाएं रात और दिन के समय गार्डन और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध रूप से घूम रही हैं, जिससे माहौल बिगड़ रहा है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस ने रक्षित केंद्र व महिला पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि की ये महिलायें पुरुषों और युवकों को अश्लील ईशारे करती है, जिसके बाद पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

पुलिस ने इस मामले में घेराबंदी कर संदिग्ध 9 महिलाओं के साथ ही 2 पुरुषों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। पिछले कुछ दिनों से कोन्हेर गार्डन से लगे मोहल्लेवासी सिविल लाइन थाना पुलिस को लगातार शिकायत कर रहे थे कि गार्डन और उसके आसपास कई संदिग्ध महिलायें और पुरुष घूम रहे हैं, वे सभी अश्लील हरकत करते भी नजर आ रहे हैं। इससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है, खासकर क्षेत्र की महिलाओं को बाहर निकलने में परेशानी और शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है।

इस पर संज्ञान लेते हुए रविवार को आखिरकार सिविल लाइन पुलिस ने टीम बनाकर कोन्हेर गार्डन को चारों ओर से घेर लिया और अचानक छापेमारी की। पुलिस टीम ने वहां मौजूद सभी संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए लोगों को तुरंत हिरासत में ले लिया। इस दौरान कई लोग मौके से भाग भी गए। बहरहाल पुलिस ने कुल 9 महिलाओं और 2 पुरुषों को हिरासत में ले लिया है और उन्हें थाने ले जाकर प्रतिबंधित धारा के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।

रेन बसेरा में भी पहुंची पुलिस, लंबे समय से परेशान थे क्षेत्रवासी :

कोन्हेर गार्डन में छापेमारी के बाद पुलिस ने नऐ बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा की भी तलाशी ली है। हालांकि यहां से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि पकड़ गए आरोपी अक्सर गार्डन और बस स्टैंड के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते रहते थे, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। गार्डन के आसपास रहने वालों ने बताया कि वे कई दिनों से पुलिस से शिकायत कर रहे थे कि कुछ महिलायें और पुरुष संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। कभी वे गार्डन में बैठे रहते, तो कभी आसपास की गलियों में घूमते नजर आते। लोगों को शक था कि ये लोग देह व्यापार सहित किसी अवैध गतिविधि में शामिल हो सकते हैं। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। ऐसी हरकतें खासकर रात में होने की जानकारी मिली है।

महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

इस मामले में थाने लाकर सभी संदिग्धों से पूछताछ की गई और उनके रिकॉर्ड की जांच की गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी 9 महिलाओं और 2 पुरुषों पर धारा 151 (शांति भंग करने की आशंका) के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार उनकी यह धरपकड़ कार्यवाही शहर के अन्य क्षेत्रों में भी चलेगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

ऐसे ही पहले मामले सामने आ चुके है, 8 अक्टूबर 2024 को मोपका मेें देह व्यापार की सूचना मिलने पर सरकंडा पुलिस ने एक मकान से एक युवक सहित 8 युवतियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि वे अंतरराज्यीय देह व्यापार गिरोह से सम्बन्ध रखते हैं। मई 2020 में शुभम विहार स्थित एक मकान में एक युवती के साथ दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किए गए थे। पूछताछ में पता चला कि मुंबई से युवती को बुला कर देह व्यापार कराया जा रहा था।