सड़क पार कर रहा था तेंदुआ, दूध वाले की बाइक से टकराया, देखें खौफनाक विडियो।

उदयपुर (राजस्थान) : कुछ घटनायें ऐसी घटित हो जाती है, कि एकबारगी देखकर भी आँखों पर यकीन नहीं होता, सोचिए आप सड़क पर अपनी बाइक से फर्राटे भरते हुए कहीं जा रहे हैं और अचानक से आपकी बाइक से एक तेंदुआ टकरा जाए। जाहिर सी बात है, आपकी जान तो हलक में आ ही जायेगी। कुछ ऐसी ही घटना राजस्थान के उदयपुर में घटी। जहां एक रिहायशी क्षेत्र में घुसा तेंदुए सड़क पार करते समय एक दूध वाले की बाइक से टकरा गया। यह पूरी घटना सड़क पर लगे एक सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस घटना से दूध वाले की सिट्टी – पिट्टी गुम हो गई।

दूधवाले की बाइक से टकराया तेंदुआ :

यह घटना रविवार की रात के लगभग 8 बजे शिल्पग्राम मेन रोड की बताई जा रही है। जहां सड़क पार कर रहे एक तेंदुए और दूधवाले के बीच टक्कर हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ रिहायशी क्षेत्र में एक दीवार कूदकर सड़क पार करने लगता है। जैसे ही वह सड़क पार करता है, वैसे ही एक दूधवाले की बाइक से वह टकरा जाता है। जिसके बाद दूध वाला बाइक समेत काफी दूर तक घसीटते हुए जा गिरता है। इधर, तेंदुआ भी घायल होकर नीचे गिर पड़ता है। तेंदुए और बाइक के बीच हुई टक्कर में दूध भी सड़क पर फैल जाता है। अचानक तेंदुआ उठता है और भाग जाता है, तब तक दूधवाला परेशानी में बैठा रहता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो :

गीत संगीत और भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि तेंदुआ कुछ सेकंड तक जमीन पर पड़ा रहा, फिर जब उसे होश आया, तब वह उठा और वहां से भाग गया। जबकि दूधवाला बीच सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा रहा। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर दो लोग पहुंचते हैं। लेकिन वे तेंदुए को देखते ही डर के मारे पीछे हट गए। इसके बाद पास से गुजर रही एक कार की मदद से दूधवाले को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है। हमने ये वीडियो सोशल साइट एक्स से @KapilShrimali नाम के अकाउंट से लिया है। आप भी इसे देख सकते है।