एक्सीडेंट से खुला अंतर्राष्ट्रीय देह व्यापार का बड़ा मामला, रशियन कॉलगर्ल सप्लाई करने वाले 11 गिरफ्त में।

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में 5 फरवरी आधी रात को विदेशी युवती ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी थी और जमकर हंगामा मचाया था, उक्त घटना का विडियो भी वायरल हो गया था। इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए थे। जिसमें से एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले के जांच के दौरान बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी दलाल हैं और सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्यवाही की गई है। इस मामले में रशियन कॉलगर्ल सप्लाई करने वाले मुख्य दलाल सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी सेक्स रैकेट चलाने वाले एक बड़े गिरोह से जुड़े हैं। वेबसाईट और मोबाइल ऐप के जरिए देह व्यापार का काम करते थे। दुर्घटना में पकड़ी गई युवती उज्बेकिस्तान की बताई गई है।

आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज :

पुलिस के मुताबिक, पूरे गिरोह का सरगना जुगल कुमार शुक्ला उर्फ जुगल कुमार राय है। वह रशियन कॉलगर्ल के अलावा अन्य युवतियों को दिल्ली-मुंबई से रायपुर भेजता था। इसके बाद स्थानीय दलालों के मदद से ग्राहकों तक सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने जुगल कुमार को कोलकाता से गिरफ्तार किया। इस रैकेट में शामिल रवि ठाकरे, जागेन्द्र उके उर्फ मोहन, बृजेश साहा, मोहम्मद साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेंद्र पाठक, शेख नूरूल हक, दुर्गेश पनागर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ आमानाका और तेलीबांधा थाने में पीटा एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीँ अब सबके को लेकर पुलिस ने जाँच का दायरा बढ़ा दिया है।

एक्सीडेंट से खुला पूरा मामला :

मामला है वीआईपी रोड में 5-6 फरवरी की रात डीपीओ भावेश आचार्य और उनके साथ रशियन युवती कार सीजी 10 एफए 5046 से जा रहे थे। इस दौरान दोनों नशे में थे और युवती कार चालक की गोद में बैठी हुई थी। उनकी कार ने दोपहिया सवार तीन युवकों को टक्कर मार दिया था। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल में शामिल अरुण कुमार विश्वकर्मा की मौत हो गई है। इस दौरान रशियन युवती ने जमकर हंगामा किया था। इससे देह व्यापार के पूरे मामले का खुलासा हो गया है।

डीपीओ भावेश ने देह व्यापार के सरगना जुगल से संपर्क किया था और रशियन युवती की बुकिंग की थी। इसके एवज में 27 हजार का भुगतान उसे किया गया था। इस तथ्य के उजागर होने के बाद अन्य आरोपियों की तलाश शुरू हुई। एक्सीडेंट की घटना होने के बाद से जुगल फरार हो गया था। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने देहव्यापार के रैकेट से जुड़े लोगों की तलाश में लगी थी। कई लोगों की तलाश: मामले में पुलिस ने बृजेश को रिमांड पर लिया है। उससे और पूछताछ की जा रही है। इस रैकेट में और भी कई लोग शामिल हैं। उनका पता लगाया जा रहा है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय गिरोह को लेकर जाँच का दायरा बढ़ाया गया है।

होटलों में करते थे सप्लाई :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

मामले में सामने आया है कि आरोपी तेलीबांधा और सरस्वती नगर क्षेत्रों के होटलों को बुक कराते थे। वहां रशियन के अलावा दूसरे राज्यों की कॉल गर्ल को भी भेजा करते थे। पूरा काम वेबसाईट और मोबाइल ऐप के जरिए होता था। ग्राहकों को युवतियों के फोटो भेज दिए जाते थे। रेट तय होने के बाद उन्हें संबंधित होटल में युवतियों से मिलाया जाता था। सभी के रेट अलग-अलग रेट थे।

पूछताछ में युवती ने किया खुलासा :

तेलीबांधा पुलिस के द्वारा कार में सवार आरोपी युवती सहित आरोपी भावेश आचार्य पिता बीएस. आचार्य निवासी महावीर नगर गुरूद्वारा के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा अपने रिश्ते के बारे में न बताकर लगातार पुलिस टीम को गुमराह किया जा रहा था। कड़ाई से पूछताछ में युवती द्वारा बताया गया कि, वह उज्बेकिस्तान अण्डी जान क्षेत्र की निवासी है, जो जुगल कुमार के बुलाये जाने पर देह व्यापार हेतु मुंबई से रायपुर आकर एक होटल में रूकी हुई थी। इसके साथ ही आरोपी भावेश आचार्य ने पूछताछ में बताया कि वह देह व्यापार के दलाल जुगल कुमार से मोबाईल फोन पर संपर्क कर युवती बुलाने बोला था, जिस पर जुगल कुमार द्वारा उज्बेकिस्तान की युवती को देह व्यापार हेतु रायपुर बुलाया गया था एवं भावेश आचार्य द्वारा इसके एवज में जुगल कुमार को 27,000/- रूपये दिया गया था। इस घटना के बाद जुगल भाग गया था, जो कि अब गिरफ्त में है।

आईजी ने दिए थे कार्यवाही के निर्देश :

देह व्यापार की घटना को पुलिस महानिरीक्षक ने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर को देह व्यापार में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया था। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेलीबांधा एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा दोनों आरोपियों से देह व्यापार में संलिप्त आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  ये सभी जेल भेज दिये गये है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार :

भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

01. रवि ठाकरे पिता स्व. कृष्णा राव उम्र 55 साल निवासी आर.डी.ए. कालोनी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर।

02. जागेन्द्र उके उर्फ मोहन पिता हरि उके उम्र 29 साल निवासी हनुमान नगर पहाड़ीपारा गुढ़ियारी रायपुर।

03. बृजेश साहा पिता विधान साहा उम्र 35 साल निवासी अम्बिकापुर सरगांव थाना गांधी नगर हाल पता कमल विहार सेक्टर 07, थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 

04. मोह. साजिद पिता मो. तुफानी उम्र 28 साल निवासी ग्राम सेमरिया थाना सेमरिया जिला चतरा हाल पता गली नं. 01 रियाज का मकान मोतीनगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 

05. दिनेश लिलवानी पिता सेवक राम लिलवानी उम्र 30 साल निवासी देवपुरी कुर्सी फैक्ट्री के बगल कृष्णा पुरी थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 

06. शेख इमरान पिता स्व. शेख रजा उम्र 34 साल निवासी सलानी नगर गली नं. 03 संजय नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 

07. अमित सोनी पिता कमल सोनी उम्र 28 साल निवासी पुरानी बस्ती सोनार पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।

08. रमेन्द्र पाठक पिता स्व. कामता प्रसाद पाठक उम्र 32 साल निवासी रायपुरा सत्यम विहार गली नं. 02 आटा चक्की के पास थाना डीडी नगर रायपुर।

09. शेख नूरूल हक पिता स्व. ताजमुल हक उम्र 49 साल निवासी चौरसिया कालोनी मस्जिद के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 

10. दुर्गेश पनागर पिता मोतीराम पनागर उम्र 25 साल निवासी रविदास नगर वार्ड नं. 04 पीजी कॉलेज के पीछे थाना सिटी कोतवाली कवर्धा।

11. जुगल कुमार राय पिता सशान्त चंद्र राय उम्र 39 साल पता दमदमा पोस्ट नहाटा थाना गोपाल नगर नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल। हाल पता अशोक नगर ट्रांसफार्मर के पास गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी रायपुर।