रायपुर : आये दिन राजधानी में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, हर आम आदमी पर आये दिन इनके द्वारा हमले की खबर सामने आती ही रहती है। ऐसे ही अब फिर से दर्दनाक मामला सामने आया है, मामला है, राजधानी में आतंकी कुत्ते ने एक बच्चे को बड़ी बेरहमी से नोंच खाया है। यहां पर आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद इन आवारा कुत्तों ने बच्चे का सिर और पीठ का मांस नोंच खाया। बच्चे के शरीर में कुत्तों के हमले में 200 से ज्यादा छेद हो हुए हैं। तीन आवारा कुत्ते दस मिनट तक लगातार बच्चे को नोचते रहे। जिससे बच्चा लगातार दर्द में तड़पता रहा।
दरअसल, यह पूरा मामला दलदल सिवनी के आर्मी चौक का है। यहां पर 13 फरवरी की देर शाम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला किया था। जिसके बाद साथी बच्चों के बताने पर बचाने बच्चे का पिता मौके पर पहुंचा। जिसके बाद बच्चे को निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। कॉलोनी के लोग आवारा कुत्तों के आतंक से सहमे हुए हैं। ऐसे कई मामले राजधानी में लगातार सामने आ रहे है, और इन पर किसी भी प्रकार का नियंत्रण नहीं है। ये बड़े बुजुर्गों तक को नहीं छोड़ रहे है। कुत्तों का आतंक राजधानी के हर गली और मोहल्ले में फैला हुआ है।
भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti
शहर में लगातार हो रही घटनाएं :
- कुत्तों के काटने के मामले शहर में लगातार सामने आ रहे हैं। बीते महीने एक ऐसा ही मामला जोन-2 के सांई नगर क्षेत्र में हुआ था, जहां पर एक कुत्ते ने आठ वर्ष की अंजलि के ऊपर हमला कर दिया था।
- इस मामले में स्थानीय लोगों बताया था कि काटने वाले कुत्ते को निगम की टीम पहले उठाकर ले गई थी, बाद में उसी जगह लाकर छोड़ दी।
- कुछ दिनों तक कुत्ते की स्थिति ठीक थी, फिर उसने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया है, जिसकी शिकायत भी निगम में की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
- साल 2023 में रायपुर में 15 हजार से अधिक डाग बाइट के केस सामने आए थे।