बड़ी खबर : अचानक बदला मौसम का मिजाज अब 7 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी, बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम का मिजाज बदल कर चुका है. प्रदेश में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. ऐसे में सुबह स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी भी हुआ है. बता दें कि सरगुजा सरगुजा जिले में अधिकतम ठंड होने की वजह से कलेक्टर ने 7 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

यहां देखें आदेश :

तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया है, लिहाजा सभी तरह के स्कूल प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल के साथ उच्चतर माध्यमिक शाला को बंद करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूल के भी लागू होगा. कलेक्टर ने शासकीय स्कूल के साथ-साथ निजी स्कूलों को भी बंद करने का आदेश दिया है।