दो मंजिला बिल्डिंग गिरी, 1 मजदूर की मौत, 1 लापता, यहाँ की है घटना….।

लुधियाना (पंजाब) : लुधियाना के फोकल पॉइंट क्षेत्र के फेस 8 में शनिवार देर शाम करीब 6 बजे एक पुरानी 2 मंजिला बिल्डिंग की छत गिर गई। इस भयानक हादसे में फैक्ट्री के अंदर कुल 12 मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी। इनमें से 11 मजदूरों को बचाकर बाहर निकाला जा चुका है और एक मजदूर की अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। फिलहाल अभी भी एक मजदूर के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना में प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक करीब 25 से 30 साल पुरानी इस बिल्डिंग में पिलरों की मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान देर शाम अचानक बिल्डिंग ढह गई। सूत्रों के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ इंडस्ट्री की इस बिल्डिंग में 12 से 15 के करीब मज़दूर अंदर काम कर रहे थे, जिनमें से 11 को NDRF और दमकल विभाग की टीमों ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए उन्हें बाहर निकाल गया है।

साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान को एक फैक्ट्री की इमारत गिरने की सूचना मिली है। जिसके बाद उन्होंने प्रशासन को स्थिति का तत्काल जायज़ा लेने के निर्देश जारी कर दिये। साथ ही उन्होंने मलबे के नीचे दबे श्रमिकों के शीघ्र सुरक्षित बाहर आने और स्वस्थ होने की कामना भी की।

कुछ लोगों को बचाया गया :

लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने बताया कि कुछ लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जोरवाल ने संवाददाताओं से कहा, “बचाव अभियान जारी रहा। कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के लिए फोकल प्वाइंट पुलिस स्टेशन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/