बीरभूमि (प.बंगाल) : प. बंगाल में जहाँ पहले दुर्गा पूजा और काली पूजा की महत्ता थी वहां ममता सरकार ने मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते इन सभी का दमन किया अब जहाँ केंद्र में हिंदूवादी भाजपा नीत सरकार है और ममता सरकार की साख गिरती जा रही है, ऐसे में उसे अपने कदम खींचने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीँ पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा शांतिनिकेतन के बीरभूम जिले के सोनाझुरी हाट में होली समारोह पर प्रतिबंध लगाने की खबरें सामने आने के बाद मंत्री बीरबाहा हांसदा ने स्पष्ट किया है कि यहां पर ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है। बंगाल की वन मंत्री बीरबाहा हांसदा का कहना है कि सोनाझुरी हाट में होली खेलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। यह एक अनुरोध था, रमजान के साथ होने के कारण। वहीँ लोग होली खेलें लेकिन पर्यावरण का ध्यान भी रखें।
मंत्री ने होली को लेकर कही ये बात :
बीरबाहा हांसदा ने कहा कि हमने (शांतिनिकेतन में) होली पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। हमने लोगों से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का अनुरोध किया था। जब लोग होली खेलते हैं तो उसमें ऐसे रसायन होते हैं जो पेड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। अधिकारियों ने क्षेत्र की हरियाली को संभावित नुकसान पहुंचने की चिंता जताई है। मंत्री ने कहा कि मुझे होली पर प्रतिबंध लगाने वाले नोटिस के बारे में जानकारी नहीं है। मुझे यह जानकारी मीडिया से मिली है। हमने होली पर प्रतिबंध नहीं लगाया है, बल्कि सिर्फ अनुरोध किया है। टीएमसी नेता ने कहा कि सरकार ने लोगों से पर्यावरण की रक्षा करने का आह्वान किया है, क्योंकि रसायन युक्त रंग क्षेत्र के पेड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीँ जब रमजान को लेकर देशभर में होली और रमजान के बीच सामंजस्य बिठाये जाने की बात चल रही है, ऐसे में होली पर प्रतिबन्ध की ख़बरें सामने आने के बाद बंगाल सरकार को इसमें कदम पीछे खींचना पड़ा है।
भाजपा नेता ने शांतिनिकेतन में होली पर प्रतिबंध का दावा किया :
गुरुवार को पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने शांतिनिकेतन के सोनाझुरी हाट, जो एक लोकप्रिय बाजार है, में होली समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है। सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को शांतिनिकेतन के सोनाझुरी हाट में होली समारोह पर प्रतिबंध लगाने के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार की आलोचना की और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया था।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगे बैनर में कहा गया है कि यह क्षेत्र एक संरक्षित वन क्षेत्र है, जहां होली खेलना, कार पार्क करना, वीडियोग्राफी और ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है। मीडिया से बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंध एक क्षेत्र तक सीमित नहीं है और कहा कि बीरभूम के अतिरिक्त एसपी ने आदेश दिया है कि शुक्रवार होने के कारण शांतिनिकेतन में होली समारोह सुबह 10 बजे तक समाप्त हो जाना चाहिए। वहीँ अगले वर्ष बंगाल में चुनाव भी होने है, ऐसे में सरकार का बैकफूट पर आना कोई बड़ी बात नहीं है।