पत्रकार मुकेश हत्याकांड में दाखिल हुई 1200 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट, सामने आई ये जानकारी….।

बीजापुर : पत्रकार मुकेश चन्द्रकार के हत्याकांड ने पत्रकारिता जगत को हिलाकर रख दिया था, वह NDTV से जुड़ा हुआ था। इस हत्याकांड के मामले में अब पुलिस ने मंगलवार को चार्जशीट बीजापुर कोर्ट में पेश कर दी है। एसआईटी ने 1241 पन्ने की चार्जशीट में 72 लोगों को गवाह बनाया है। चार्जशीट में मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार, रितेश चन्द्रकार, दिनेश चंद्राकर के अलावा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेक का नाम भी शामिल है, जो वर्तमान में जेल में है। एसआईटी टीम को लीड कर रहे एएसपी मंयक गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने हत्याकांड की जांच के दौरान सीसीटीवी डीवीआर और भौतिक साक्ष्य के आधार पर चार्जशीट पेश किया है। जिसमें 762 पन्नों का चालान और 479 पन्नों की केस डायरी शामिल है।

इस मामले की प्रारंभिक जांच में पता लगा था कि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने घटना के चार दिन पहले ही हत्या की पूरी योजना तैयार कर ली थी। आरोप के मुताबिक मुकेश को अपने बाड़े में बुलाने के बाद उस पर रॉड से कई वार किया गए थे। हत्या के 48 घंटे बाद गूगल लोकेशन से पत्रकार मुकेश चन्द्रकार के भाई यूकेश चन्द्रकार व पुलिस की टीम ने चट्टानपारा का पता तलाश कर सेप्टिक टैंक की खुदाई में पत्रकार के शव को बरामद किया गया था, इस घटना से पत्रकारिता जगत में बड़ा आक्रोश पनप गया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी अभी जेल में हैं। मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पूरे मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई थी। 

न्यायालय में पेश की गई चार्जशीट :

पत्रकार हत्याकांड मामले में एसआईटी ने मंगलवार को केस डायरी सहित 1241 का चार्ज शीट के साथ न्यायालय में पेश की गई है। एसआईटी टीम प्रभारी एएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि विवेचना के दौरान चारों आरोपी सुरेश चन्द्राकर, दिनेश चन्द्रकार, रितेश चन्द्रकार व महेन्द्र रामटेके के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103(1), 238(क), 61(2) (क), 239, 249, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर अभियोग पत्र प्रस्तुत करते हुए आरोपियों के इस अमानवीय कृत्य के लिए अधिकतम दण्ड देने व्यायालय में मजबूती पैरवी की जायेगी। पुलिस ने अपनी जांच और कार्यवाही काफी मुस्तैदी से की है।

ऐसे दिया गया था हत्याकांड को अंजाम :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चन्द्रकार 1 जनवरी 2025 की रात अचानक अपने घर के पास से गायब हो गया था। उसी रात सुरेश चंद्राकर ने पूरी योजना के बाद बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश की हत्या अपने फार्म हाउस में कर शव को सेप्टिक टैंक में डालकर चुनवा दिया था। 2 जनवरी को मुकेश के भाई युकेश ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 3 जनवरी की देर शाम मोबाइल (गूगल) लोकेशन के आधार पर मुख्य आरोपी सुरेश चन्द्रकार के चट्टान पारा स्थित बाड़ा से मुकेश की बॉडी पुलिस ने बरामद की गई थी। इस घटना को लेकर काफी रहस्य बन हुये थे, जो कि पुलिस कार्यवाही में खुल गये।