ई-वे बिल में एक लाख तक की छूट और पेट्रोल में दामों में रिकार्ड छूट, आज से लागू।

रायपुर : बढ़ती महंगाई और टैक्स के बीच राज्य सरकार ने आम लोगों को बड़ी सौगात दी है, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार ने छोटे व्यापारियों और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए दो अहम निर्णय लागू किए हैं, जो 1 अप्रैल से प्रभावी हो चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री साय के मार्गदर्शन और वित्त मंत्री ओपी. चौधरी के दिशानिर्देश पर इन निर्णयों को वर्ष 2025-26 के बजट में शामिल किया गया था। वहीँ इससे राज्य के खजाने में कुछ कमी उठानी पड़ सकती है, वहीँ महतारी वंदन के जरिये आम लोगों को सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात भी दी हुई है।

ई-वे बिल की सीमा में वृद्धि :

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के भीतर माल परिवहन के लिए अनिवार्य ई-वे बिल की सीमा ₹50,000 से बढ़ाकर ₹1 लाख कर दी है। यह निर्णय विशेष रूप से छोटे व्यापारियों को राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है। इस निर्णय से व्यापारियों को ₹1 लाख तक के मूल्य के सामानों के परिवहन में अब ई-वे बिल की आवश्यकता नहीं होगी, इससे व्यापारी राहत महसूस कर सकते है। इस निर्णय से राज्य में ई- वे बिल जनरेट करने वाले लगभग 26% व्यापारियों को ई- वे बिल जनरेट करने से मुक्ति मिलेगी। इस निर्णय से ई- वे बिल जनरेशन में 54 प्रतिशत की कमी आयेगी, जिससे अनुपालन व्यय में उल्लेखनीय कमी आयेगी। 

लंबे समय से व्यापारी कर रहे थे मांग :

इस मामले में कारोबारी कई बार मांग कर चुके है, हालांकि, कुछ विशेष वस्तुएं जैसे पान मसाला, तंबाकू उत्पाद, विशिष्ट लकड़ी उत्पाद जैसे- प्लायवुड, लेमिनेटेड शीट, पार्टिकल बोर्ड, फाइबर बोर्ड, आयरन, स्टील एवं उसके सामान, कोयला के लिए यह छूट लागू नहीं होगी। व्यापारियों द्वारा लंबे समय से ई- वे बिल में छूट दिए जाने की मांग पर यह निर्णय लिया गया है, जो व्यापार को सुगम और लागत प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल है। इससे व्यापारियों को राहत मिलेगी।

पेट्रोल के दाम में कमी से मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगी राहत :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से पेट्रोल पर वैट की राशि में ₹1 प्रति लीटर की कटौती की है। इस निर्णय से पेट्रोल की कीमतों में सीधे कमी आयेगी, जिसका लाभ विशेष रूप से मध्यमवर्गीय और निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा। छत्तीसगढ़ में दुपहिया वाहनों का उपयोग करने वालों की संख्या अधिक है, जो मुख्यतः पेट्रोल पर निर्भर हैं, वे रोजाना के हिसाब से पेट्रोल डलवाते है, ऐसे में उनके लिये यह बड़ी राहत है। वैट में की गई यह कटौती इन परिवारों की रोज़मर्रा की लागत को कम करने में सहायक सिद्ध होगी। यह निर्णय भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा वर्ष 2025-26 के बजट में की गई घोषणा के अनुरूप वर्तमान आर्थिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए क्रियान्वित किया गया है।

सुगमता, सुविधा और संवेदनशीलता सरकार की प्रतिबद्धता :

मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेशवासियों की समस्याओं को समझते हुए लगातार ऐसे निर्णय ले रही है जो सार्थक, जनहितकारी और दूरदर्शिता से परिपूर्ण हों। व्यापारी वर्ग को सहूलियत और आम जनता को राहत देने के ये निर्णय प्रदेश के आर्थिक विकास को गति देने में महत्वपूर्ण कारक सिद्ध होंगे। ऐसे में आम लोगों सरकार बड़ी राहत देने का प्रयास कर रही है, आम आदमी विष्णु के सुशासन में काफी खुश है।

भाजपा नेता ने प्रकाश बजाज ने की सराहना :

भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

भाजपा नेता प्रकाश बजाज ने इस राहत को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव की सरकार सालभर से ज्यादा हो गया है और लगातार सरकार आम लोगों को हर तरह से राहत पहुँचाने के लिये प्रत्यनशील है, आम जनता को भी सुशासन समझ आ रहा है, साथ ही भाजपा अपने घोषणा पत्र को भी पूरे तरीके से पूरा करने में जुटी हुई है, इसके बावजूद विकास कार्य नहीं रुके रहे है।