दुखद : बेटी की शादी के लिए रखा सामान जलकर खाक, दुकान में लगी आग फैली घर में भी।

गौरेला पेंड्रा मरवाही : माता-पिता का बड़ा सपना होता है, अपने बच्चों की शादियाँ धूमधाम से करने का जिसके वो जीवन भर पूँजी इकठ्ठा करते है और जरूरत पड़ने पर कर्ज भी ले लेते है, ऐसे में ऐन समय पर कोई घटना उन्हें बड़े दुःख में डाल देती है, ऐसे ही देर रात कोटमी चौकी क्षेत्र में संचालित किराना दुकान में आग लग गई थी और आग ने तेजी से फैलते हुए दुकान के बाद घर को भी पूरी तरह अपने चपेट में ले लिया और भयानक आग लग गई। जिसके चलते लाखों रुपये का नुकसान होने का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि घर में बेटी के शादी के लिए परिजनों ने सामान भी रखा था जो कि आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। इससे परिजन काफी गमगीन है और काफी बड़ा नुकसान हुआ है।

Dolly Dresses

दरअसल, जीपीएम के कोटमी चौकी क्षेत्र के पथर्रा गांव में किराने की दुकान का संचालन करने वाले कन्हैया लाल केवट के घर में आग लग गई और आग काफी तेजी से दुकान के साथ घर के पीछे स्थित उनके मकान को भी पूरी तरह से अपने चपेट में ले ले लिया। आग लगने से दुकान के साथ मकान में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया। वहीं पीड़ित की मानें तो 4 मई को उनकी बेटी की शादी भी होनी थी। जिसके लिए घर में सामान खरीदकर रखा हुआ था। आग से वो सब भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। फिलहाल आग लगने कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम वहां पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर जरूर काबू पा लिया गया है, हालाँकि कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने मामले में जांच कर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है।