राजधानी में लाखों का नकली मसाला पकड़ाया, आम आदमी की सेहत के साथ हो रहा बड़ा खिलवाड़।

रायपुर : राजधानी में नकली माल की खपत काफी ज्यादा है, कई जगहों पर छोटे दुकानदारों को जानकारी होने के बाद भी ज्यादा लाभ की लालच में नकली और हल्का माल बेच रहे है, उन्हें बड़े स्तर पर नकली माल के सप्लायर उन्हें यह माल उपलब्ध करवा रहे है, ऐसे में पुलिस ने आम उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री मसाले आदि खरीदते समय सावधान रहने की अपील की है, कई बार गुड़ में पत्थर का चुरा और चायपत्ती में लकड़ी के बुरादे की मिलावट भी सामने आ चुकी है, ऐसे में आम आदमी की सेहत पर इसका बुरा असर भी हो रहा है, जिसको लेकर टिकरापारा थाना प्रभारी ने उपभोक्ताओं से खाद्य सामग्री खरीदते समय सावधानी बरतने की अपील की है। वहीँ आपको बता दें कि एवरेस्ट मसाला ब्रांडेड कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट मटन मसाला और मैगी मसाला बनाकर उसे बाजार में बेचा जा रहा है। 

Dolly Dresses

वहीँ सामने आये मामले में टिकरापारा थाना प्रभारी ने बताया है कि उन्हें नकली एवरेस्ट मसाले की जानकारी मिली थी जिसको लेकर बीते रविवार उन्होंने छापामार कार्यवाही की थी, जिसमें आरोपी राज दखवानी पिता श्री तुलसीदास दखवानी (38 वर्ष) निवासी बोरियाखुर्द के पास से एवरेस्ट का नकली मसाला पकड़ाया, जिसको लेकर पुलिस ने जब्त किया और आवश्यक कार्यवाही की है, उन्होंने बताया कि कंपनी को इस हेतु सूचना दे दी गई है, वहीँ इस मामले में बीएनएस की धारा 106 के तहत मामला दर्ज करने की बात कही है। जब्त नकली मसाले की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रूपये बताई गई है। वहीँ पुलिस ने आरोपी को थाने से ही छोड़ भी दिया है, जबकि इस मामले में (BNS) की धारा 318 (420) भी लगाई जाती है, साथ ही औषधि विभाग को भी सूचित नहीं किया गया है, इस तरह मामले में पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की है। वहीँ दूसरी तरफ ज्यादा कमाई की लालच में छोटे कारोबारी भी ऐसे कृत्य को अंजाम दे रहे है, ऐसे में उपभोक्ताओं को ऐसी कोई जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस को जानकारी दे सकते है।