अमरोहा (उ.प्र.) : न उमर की सीमा हो, न जनम का हो बंधन, जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन, नई रीत चलाकर तुम
ये रीत अमर कर दो। कुछ इसी गीत जुड़ी से एक बेहद चौंकाने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। इस कहानी में इश्क ने उम्र, धर्म और जिम्मेदारियों की सारी सीमाएं तोड़ दीं है। 28 साल की शबनम नाम की महिला ने अपने से 9 साल छोटे 12वीं के छात्र शिवा से शादी कर ली है। इसके लिए उसने अपने 3 बच्चों को भी छोड़ दिया है और अपना धर्म बदलकर हिंदू बन गई है। अब उसका नया नाम है शिवानी। शबनम की यह तीसरी शादी है, जो कि यह चौंकाने वाला मामला है। पहली शादी अलीगढ़ में हुई थी जो ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। इसके बाद उसने दूसरी शादी अमरोहा के सैद नगली में की थी, जिससे उसे तीन बच्चे हुए। लेकिन किस्मत ने करवट बदली और दूसरे पति का एक साल पहले एक्सीडेंट हो गया। वह पूरी तरह से बिस्तर पर आ गया। तभी शबनम की जिंदगी में आया शिवा और शिवा ने उसकी जिन्दगी बदलकर रख दी।
शिवा से हुई मुलाकात और फिर इश्क :
इस मामले में सामने आई जानकारी के अनुसार शबनम की मुलाकात 17 साल के शिवा से लगभग सात महीने पहले हुई। शिवा इस समय 12वीं कक्षा का छात्र है। मुलाकात धीरे-धीरे बातचीत में बदली और फिर यह बातचीत प्यार में बदल गई। शबनम और शिवा एक-दूसरे के करीब आते गए और फिर एक दिन उन्होंने फैसला किया कि वे शादी करेंगे। शबनम के इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया। उसने न सिर्फ अपने तीन बच्चों को पीछे छोड़ दिया बल्कि अपनी धार्मिक पहचान भी बदल दी। शबनम अब शिवानी बन चुकी है। दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए है और अब एक-दूसरे के साथ खुशहाल जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं।
वहीँ दोनों की शादी के बाद जब यह बात समाज में फैली तो विवाद खड़ा हो गया। लेकिन जब दोनों परिवारों ने पंचायत बुलाई तो वहां भी यही तय हुआ कि अगर शबनम उर्फ शिवानी और शिवा एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं तो उन्हें रोका नहीं जायेगा। पंचायत के फैसले के बाद दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए। महिला के इस फैसले से परिवार और समाज में कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक ओर यह मामला व्यक्तिगत स्वतंत्रता और प्रेम संबंधों को लेकर बहस का विषय बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ किशोर की उम्र और महिला की जिम्मेदारियों को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। बहरहाल यह पूरा घटनाक्रम जिले में चर्चा का विषय जरूर बन गया है।