मुंगेली : सोशल मीडिया एक खतरनाक हथियार है, कम्पनियाँ आपको मुफ्त में कोई सेवा नहीं देती है, बल्कि आपकी जानकारियां लेकर उन्हें बेचती है, वहीँ इन चीजों का बदमाश गिरे हुये स्तर तक फायदा उठा लेते है, तकनीक का प्रयोग करने से पहली तकनीक की जानकारी और समझ होना भी जरुरी है, ये कभी भी आपके लिये घातक हो सकता है। मामला सामने आया है कि अश्लील वीडियो स्नैपचैट के माध्यम से स्क्रीन रिकॉर्ड कर वायरल करने वाले आरोपी को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले में सामने आया है कि आरोपी आदर्श सिंह पीड़िता से स्नैपचैट पर बातचीत करता था, जिसको उसने परिजनों को भेजने की धमकी देकर डरा रखा था।
वहीँ इस मामले में प्रार्थी के लिखित आवेदन पर 15 मार्च को बताया गया है कि उसकी भाभी के वाट्सएप नंबर पर उसकी ननद के द्वारा लड़की का अश्लील स्नैपचैट वीडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई थी। इसे देखने के बाद भाभी ने बताया था कि लड़की के स्नैपचैट वीडियो रिकॉर्डिंग को किसी ने वायरल कर दिया है। तब पीड़िता से पूछने पर वीडियो के संबंध में जानकारी मिली। इसके बाद पीड़िता ने बताया कि आठ मार्च 2023 से वह बैहरसरी के रहने वाले आदर्श सिंह से स्नैपचैट एवं फोन पर बातचीत करती थी। आदर्श के द्वारा पीड़िता को स्नैपचैट में कहा कि कपड़े उतारकर वीडियो कॉल करे। नहीं करोगी, तो स्नैपचैट की बातचीत को घरवालों को भेजकर वायरल कर देगा, जिससे युवती घबरा गई थी।
फिजिकल रिलेशन बनाने का डाला दबाव :
अप्रैल, मई माह में पीड़िता ने डरकर स्नैपचैट में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से आपत्तिजनक वीडियो दिखाए थे। इसे मोबाईल में स्क्रीन रिकॉर्ड कर आरोपी ने सेव कर लिया था और बातचीत में पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने की बात भी कही कही थी। पीड़िता ने मना किया, तो आदर्श ने गाली-गलौज किया। पीड़िता ने डर की वजह से यह बात घर में किसी को नहीं बताई थी। करीब दो साल से दोनों के बीच बातचीत बंद थी। इस कारण आदर्श अब वर्तमान में अपने मोबाईल में पहले सेव की गई पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो को उसके परिजनों और दोस्तों को भेजकर वायरल कर रहा था। जिससे पीड़िता मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही थी।
आरोपी का मोबाईल पुलिस ने किया जब्त :
रिपोर्ट के आधार पर आदर्श सिंह के खिलाफ सात अप्रैल को जुर्म दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट की धारा दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। इस मामले में प्रार्थी, पीड़िता एवं गवाहों के कथन के आधार पर आरोपी की तलाश की गई। साइबर सेल के माध्यम से आरोपी आदर्श सिंह को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से घटना के बारे में पूछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार किया है। इसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल को विधिवत जब्त कर लिया गया है। इसके बाद पुलिस ने 23 साल के आरोपी आदर्श सिंह पिता राणा प्रताप सिंह निवासी बैहसरी थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा को आठ अप्रैल को गिरफ्तार कर उसे ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।