दो बच्चों की मां को चढ़ा प्यार का खुमार, पति को आया गुस्सा तो किया चौंकाने वाला काम, प्रेमी से ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी….।

कोरबा : यूँ तो शादी के बाद प्रेम-प्रसंग सभ्य समाज में अस्वीकार्य है, लेकिन टीवी पर धारावाहिकों ने आम जनजीवन में घुसपैठ कर ली है, लगातार लोगों के चरित्र में गिरावट आ रही है, सात जन्मों का बंधन अब कलंकित होने लगा है, ऐसे में भरोसा ही नहीं है कि शादियाँ टिकेंगी या नहीं? आजकल परिजनों द्वारा ज्यादा समझाने और मनाने पर यही जवाब मिलने लगा है “आपको क्या?” ऐसे ही कोरबा जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां दो बच्चों की मां को दो बच्चों के पिता से प्यार हो गया है। वहीँ मामले में जानकारी सामने आई है कि दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। जिसके बाद प्यार और अब बात शादी तक पहुंच गई है।  महिला के पति और परिजन मानिकपुर चौकी पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज किया। जहां चौकी में भी दोनों एक दूसरे के साथ रहने और शादी करने के लिए जिद करने लगे। युवती का पति हाथ पांव जोड़ता रहा। लेकिन उसकी पत्नी और आशिक दोनों नहीं माने। 

वहीं इस मामले में आपको बता दें कि महिला दो बच्चों की मां है और पति समेत दोनों बच्चों को छोड़कर अपने आशिक के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है। वहीं युवती का आशिक भी दो बच्चों का पिता है। पत्नी भी घर छोड़ने को तैयार है। ऐसे में दोनों परिवार टूटने की कगार पर हैं। युवती से जब उसके पति ने पूछा की क्या उसके साथ मारपीट करता है, शराब पीता है, प्रताड़ित करता है तो उसने कहा नहीं उसे पति से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन युवती जिद पर अड़ी रही कि वो दूसरे युवक से प्यार करती है और उससे ही शादी करेगी। इस तरह बिना किसी मतलब के दो परिवार टूटने को तैयार खड़े है।

वहीँ मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि युवती के पति के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद 155 की कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि युवती जिल्गा बरपाली क्षेत्र की रहने वाली है। उसने कोरबा में रहने वाले एक युवक से विवाह हुआ था। जहां शादी के बाद दो बच्चे भी हुए और परिवार सुख में जीवन जी रहा था। इस दौरान युवती का मोबाईल के जरिए किसी दूसरे युवक से संपर्क हो गया और पहले दोस्ती की और फिर दोस्ती प्यार में बदली और अब शादी तक जा पहुंची है। युवती की उम्र 27 साल बताई जा रही है। वहीं उसके आशिक की उम्र 28 साल है। युवक यूपी का रहने वाला है। कोरबा में किराया के मकान पर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है। मामले में जानकारी सामने आई है कि दोनों महिला और पुरुष के दो – दो बच्चे है और दोनों जिद पर अड़े है, दोनों के रिश्ते पर उक्त महिला के पति को गुस्सा आ गया है, जिससे उसने पुलिस में दोनों की शिकायत दर्ज कराई है।

मामले में आई चौंकाने वाली जानकारी :

इस मामले महिला के पति का कहना है की 4 साल पहले दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। लेकिन, बीते 1 साल से महिला का उत्तर प्रदेश के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। ऐसे में दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी और फिर धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ही अपने मौजूदा परिवार को छोड़ने की बात कर रहे हैं। इस पर महिला के पति ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वो अपने पति की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं है। आजकल वैवाहिक प्रेम प्रसंग के मामले बहुत बढ़ रहे है, इसका जिम्मेदार जितना टीवी को ठहराया जा सकता है तो उतना ही सोशल मीडिया के जरिये सबका आपस में सम्पर्क हो रहा है, ऐसे में कई परिवार टूट रहे है, जब प्रेम विवाह सफल नहीं हो रहा है तो ऐसे में अतिरिक्त वैवाहिक प्रेम प्रसंग सफल होने की क्या गारंटी है?