राजधानी में किशन अग्रवाल सहित 10 साईबर ठग पुलिस की गिरफ्त में, करोड़ों रूपये फ्रीज़, मामले में बड़ा खुलासा।

रायपुर : साईबर ठग लगातार अलग – अलग तरीकों से लोगों को ठग रहे है, उनके ठगने से कई लोग अपनी जीवन भर की पूंजी गवां बैठते है और मौत को गले लगाने के लिये मजबूर हो जाते है। ऐसे में ठगों पर पुलिस की कार्यवाही भी लगातार जारी रहती है, वहीँ एक मामला सामने आया है, जिसमें राउरकेला साईबर थाने की पुलिस ने सिविल टाउनशिप, बसंत कॉलोनी और अन्य स्थानों पर छापेमारी कर साईबर ठगी के मास्टरमाइंड किशन अग्रवाल सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में डीआइजी बृजेश राय और एसपी नितेश वाधवानी ने बताया कि यह गिरोह “ट्रेड नाउ” नामक फर्जी एप के जरिए लोगों से ठगी करता था। आरोपियों के पास से 68 फर्जी सिम, 19 एटीएम कार्ड, 31 मोबाइल, पांच लैपटॉप, एक कार और एक स्कूटी सहित कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए हैं। अब तक 23 खातों से 1.41 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं, जबकि 176 अन्य खातों की जांच जारी है। ऐसे में इनके पास से कई जानकारियां भी सामने आने की उम्मीद है।

दुबई से संचालित होता था नेटवर्क :

  • गिरोह का मास्टरमाइंड किशन अग्रवाल दुबई में रहकर भारत और अन्य देशों में ठगी को अंजाम देता था। उसे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा क्षेत्र के अवनी ग्रीन से गिरफ्तार किया गया।
  • पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह हवाला ऑपरेटरों के जरिए लेन-देन करता था और दक्षिण व पश्चिम एशियाई देशों में संगठित अपराध का नेटवर्क फैलाए हुए था। भारतीय साईबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के समन्वय पोर्टल से पता चला कि यह गिरोह देश भर में 27 मामलों से जुड़ा था।

प्रतिदिन 50 लाख का लेन-देन :

पुलिस ने इस मामले में बताया है कि गिरोह में शामिल खाता संचालक रोजाना 50 लाख रुपये से अधिक का लेन-देन करते थे। जांच में सामने आया कि यह नेटवर्क बेहद सुनियोजित था और पुलिस की पकड़ से बचने के लिए किशन अग्रवाल अक्सर दुबई भाग जाता था। छापेमारी के दौरान जब्त सामानों से ठगी के पैमाने का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह बहुत बड़ी ठगियों को अंजाम इ चुके है।

गिरफ्तार आरोपी :

  • किशन अग्रवाल (26) वर्ष पुत्र-कन्हैया अग्रवाल, मकान नंबर-61 अवनी ग्रीन, दलदल सिवनी मोवा थाना-मोवा जिला-रायपुर राज्य-छत्तीसगढ़।
  • कुणाल अग्रवाल (25) पुत्र-कन्हैया अग्रवाल, मकान नंबर-61 अवनि ग्रीन, दलदल सिवनी मोवा थाना-मोवा जिला-रायपुर राज्य-छत्तीसगढ़।
  • अर्जुन सिंह (27) पुत्र-पूरन सिंह, उधमसिंग नगर थाना/जिला-रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड।
  • गिरधारी सिंह उर्फ राम (24) पुत्र-सुरेश राम, थाना-बगीचा जिला-जसपुर राज्य-छत्तीसगढ़।
  • अजय कुमार (25) पुत्र- राम कुमार, डोटीपाड़ा थाना-कोरबा जिला – कोरबा राज्य-छत्तीसगढ़।
  • संदीप कुमार सोनी (28) पुत्र-लक्ष्मी कांता सोनी, डाकघर-गताडीही थाना-सरसीवा जिला-बलौदा बाजार राज्य-छत्तीसगढ़।
  • सौमेंद्र सिंह राजपूत (27) पुत्र इंदल सिंह निवासी नौधा चौक थाना-सकती जिला-जांजगीर/चांपा राज्य-छत्तीसगढ़।
  • अभिजीत भारद्वाज (27) पुत्र-
  • राज कुमार भारद्वाज ग्राम-पचपढ़ी थाना-सारंगढ़ जिला-रायगढ़ (सारंगढ़) राज्य-छत्तीसगढ़
  • दिनेश कुमार साहू (25) पुत्र-ठाकुर राम साहू एट-सारागांव, सरवानी, थाना-सारागांव, जिला-जांजगीर चांपा राज्य-छत्तीसगढ़।

जब्त सामान :

  • लैपटॉप की संख्या – 05
  • मोबाइल की संख्या-31
  • सिम कार्ड की संख्या- 68
  • जियो फाइबर नेटवर्क राउटर की संख्या – 02
  • आईडी प्रूफ की संख्या – 20
  • बैंक पासबुक/चेक बुक की संख्या- 04
  • पेनड्राइव की संख्या – 02
  • डेबिट/एटीएम कार्ड की संख्या-19
  • एक मारुति स्विफ्ट कार • एक स्कूटी