नई दिल्ली : व्हाट्सएप आज सोशल मीडिया जमाने बहुत ही आवश्यकता की चीज हो गई है, ऐसे में आज हर काम में व्हाट्सएप की जरूरत पड़ती ही है, यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय चैट एप्प है। व्हाट्सएप ने पिछले कुछ दिनों में आधे दर्जन से भी ज्यादा नए फीचर्स जोड़े हैं। दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में ग्रुप चैट, वॉइस और वीडियो कॉलिंग के लिए ये फीचर्स जुड़े हैं। इन नए फीचर्स के जुड़ने से प्रयोगकर्ताओं को चैटिंग और कॉलिंग का नया एक्सपीरियंस मिलेगा।
व्हाट्सएप में प्रयोगकर्ताओं को अब ग्रुप चैट में कितने लोग ऑनलाइन हैं ये दिखने लगेगा। वाट्सऐप के लिए जुड़े इस फीचर का फायदा ग्रुप में जुड़ने वाले प्रयोगकर्ताओं को मिलेगा। अब प्रयोगकर्ता ग्रुप में कुछ पोस्ट करने से पहले जान सकेंगे कि उस ग्रुप में कितने लोग ऑनलाइन हैं। ऐसे में ग्रुप में अगर सभी ऑफलाइन रहेंगे तो ग्रुप में मैसेज नहीं डालेंगे। इसके अलावा वाट्सऐप में प्रयोगकर्ताओं के लिए हाईलाइट नोटिफिकेशन फीचर भी जोड़ा गया है। इस नए फीचर के जुड़ने के बाद प्रयोगकर्ताओं को ऐप की सेटिंग्स में ऐसा ऑप्शन मिलेगा, जिसकी मदद से वे तय कर पाएंगे कि आपको किन मैसेज का नोटिफिकेशन मिलेगा और किन मैसेज का नहीं। प्रयोगकर्ताओं को सभी मैसेज और हाईलाइट्स यानी मेंशन, रिप्लाई और कॉन्टैक्ट्स में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं। इसका लाभ अब प्रयोगकर्ताओं को मिल सकेगा।
वाट्सऐप में एक और नया फीचर जोड़ा गया है, जिसमें प्रयोगकर्ता किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ इवेंट क्रिएट कर पाएंगे। इस फीचर के जरिए प्रयोगकर्ता इवेंट में चैट्स को जोड़ सकते हैं। इसके लिए एक टैपेबल रिएक्शन फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से आप मैसेज पर टैप करके यह पता लगा सकेंगे कि कितने लोगों ने इस पर रिएक्शन किया है। इसके अलावा वाट्सऐप में वीडियो कॉलिंग के लिए कॉल जूम फीचर भी जोड़ा गया है। इसके अलावा किसी को भी चैट से सीधे चल रही कॉल में जोड़ने का भी ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए add to call पर टैप करना होगा। इससे कॉल ड्रॉप होने या फ्रिज होने का खतरा नहीं रहता है। वहीँ इस तरह से इसके प्रयोगकर्ताओं को अब पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी।
वहीं, वाट्सऐप में एक वीडियो नोट्स फीचर भी मिलेगा, जिसकी मदद से ग्रुप एडमिन 60 सेकेंड्स तक के वीडियो चैनल में डायरेक्ट रिकॉर्ड करके भेज सकेंगे। इसके अलावा चैनल्स में वॉइस ट्रांसक्रिप्ट फीचर भी दिया गया है। यही नहीं, ग्रुप एडमिन किसी को QR कोड के जरिए भी चैनल में जोड़ सकेंगे।