घर में बीवी और कोर्ट में हिन्दू युवती से शादी का आवेदन, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी।

पन्ना (म.प्र.) : पन्ना जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक जिसकी पहले से पत्नी और तीन बच्चे हैं, उसने एक हिंदू युवती के साथ कोर्ट मैरिज के लिए विवाह पंजीयन कार्यालय में आवेदन दिया है। जब इस आवेदन का विज्ञापन निकला और मामला सोशल मीडिया पर उजागर हुआ तो मुस्लिम युवक आफाक की पत्नी ने आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई।

सामने आया ये मामला :

Dolly Dresses

पन्ना के वार्ड नंबर-13 के निवासी आफाक खान (35) और युवती लक्ष्मी रैकवार (25) ने कोर्ट मैरिज करने का आवेदन पन्ना कोर्ट परिसर में दिया था। जिस पर आफाक खान की पत्नी ने आपत्ति दर्ज करते हुए बताया है कि, आफाक की शादी पहले ही 19 नवंबर 2011 को खजुराहो में हुई थी। वर्तमान में आफाक और पत्नी शहनाज के तीन बच्चे भी हैं। जिसमें बड़ा बेटा 13 वर्ष का शेख अहमद, दूसरा बच्चा 10 वर्ष और तीसरे की उम्र 03 साल है। पत्नी ने बताया कि, हम सब आफाक के घर वार्ड न-13 में ही निवास करते हैं। जिनका न तो किसी काजी के द्वारा और न ही कोर्ट में कोई तलाक हुआ है। वहीँ पत्नी ने बताया कि दोनों छिपकर दूसरी शादी करने वाले थे। जो अमान्य और विधि विरुद्ध है। ऐसे में पत्नी ने विवाह का आवेदन निरस्त करने की अपील की है। इस मामले से महिला ने काफी परेशानी जताई है, वहीँ आपको बता दें कि अब त्वरित तीन तलाक मान्य नहीं है, ऐसे में कोर्ट की कार्यवाही आवश्यक है।

समाज के लोगों ने समझाया :

यह मामला उजागर होने के बाद सोशल मीडिया में आफाक व युवती को हिन्दू-मुस्लिम दोनों ही समाज के लोग गलत बताकर इस प्रकार की अमानवीय हरकत को रोकने की बात कर रहे हैं। मुस्लिम समुदाय और युवती के समाज वालों द्वारा दोनों युवक-युवती को समझाने की काफी कोशिश की जा रही है। मुस्लिम समाज भी इसे शरीयत के हिसाब से गलत बताकर युवक को कोर्ट मैरिज न करने की समझाईश दे रहा है। वहीं युवती के समाज के अध्यक्ष संतोष चाणक्य रैकवार द्वारा भी इसे गलत बताया जा रहा है।

हिंदू लड़की बोली सबक सिखाने के लिए ऐसा किया :

वहीँ इस मामले में मीडिया के सामने आई हिंदू युवती ने कहा कि आफाक की पत्नी ने उसे बहुत बदनाम और टॉर्चर किया है। उसने मेरा पीछा भी किया है। आफाक से हमारा कोई संबंध नहीं था, ऐसे में उक्त महिला ने काफी परेशान किया है। वह सिर्फ दोस्त के तौर पर मेरी मदद कर रहे थे। लेकिन उसकी पत्नी ने हमारी बदनामी पूरे जिले में करा दी। उसकी पत्नी ने हमारे घर वालों को भी बुलाकर हमें बेइज्जत किया है’। इसलिए हमने यह कदम उठाया। हमारा आफाक से शादी करने का न तो पहले इरादा था और न ही अब है। इनकी पत्नी ने हमारी इज्जत उछाली थी इसलिए सबक सिखाने के लिए हमने कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया हो। युवती ने कहा कि, युवक उसके साथ काम करता था। इसलिए दोनों के बीच दोस्ती थी, लेकिन लोगों की बातों से परेशान होकर दोनों ने यह कदम उठाया है।