40 की पूजा जोशी पर आया 62 साल के हरीश का दिल, फिर सुहागरात के बाद पूजा कर गई गजब काण्ड।

कानपुर (उ.प्र.) : अगर बढती उम्र के पड़ाव पर कोई गलती हो जाती है तो लोग सामाजिक बदनामी के कारण चुप हो जाते है, लेकिन आखिर मामला खुल ही जाता है, कुछ ऐसा ही कानपुर के रिटायर्ड फौजी हरीश शुक्ला का मामला है। 62 साल की उम्र है मगर इस उम्र में उनके साथ ऐसा कांड हो गया जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। दरअसल हरीश शुक्ला ने सोचा कि इसी उम्र में शादी कर ली जाए, जिससे बाकी की जिंदगी अच्छी गुजरेगी। ऐसे में उन्होंने 40 साल की उम्र की पूजा जोशी से शादी कर ली। पूजा जोशी हरीश शुक्ला के घर के पास ही रहती थी। अब ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि आज जहाँ अच्छे खासे युवा बिना शादी के बैठे है तो ऐसे में युवा लड़की का दिल 62 साल के पुरुष पर क्यूँ आयेगा?

Dolly Dresses

वहीँ मामले में जानकारी सामने आई है कि पड़ोसी होने के नाते दोनों में अच्छा व्यवहार था। ऐसे में दोनों एक-दूसरे के करीब भी आ गए थे। ऐसे में हरीश शुक्ला ने 62 साल की उम्र पूजा जोशी से विवाह रचा लिया। मगर जल्द ही हरीश शुक्ला की सारी खुशियां बुरे सपने की तरह टूट गईं। 62 साल की उम्र में जिस पूजा पर हरीश शुक्ला ने विश्वास किया था, उसी पूजा ने हरीश को धोखा दे दिया और शादी के दूसरे दिन ही घर में रखा सारा पैसा-जेवर लेकर फरार हो गई, जिससे बुजुर्ग गहरे सदमे में आ गया। दोनों ने बाकायदा आर्य समाज में शादी की पूरी रस्में निभाई है।

गजब कर गई पूजा जोशी :

ये पूरा मामला कानपुर के सनिगवां क्षेत्र से सामने आया है। यहाँ हरीश शुक्ला, जो डिफेंस से रिटायर होने के बाद सनिगवां में अकेले रहते थे, उन्होंने बुढ़ापे में साथी की तलाश में शादी का फैसला लिया। इसी दौरान उनकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाली पूजा जोशी से हुई थी। हरीश के मुताबिक, पूजा ने धीरे-धीरे उनके घर आना-जाना शुरू किया और उनके कामों में हाथ बंटाने लगी। एक दिन पूजा ने खुद उनसे शादी करने की इच्छा जाहिर की, जिसे उन्होंने मान लिया। यहाँ यही बात चौंकाने वाली है, जहाँ पूजा ने खुद ये बात आगे बढ़ाई, मतलब पूजा ने बुजुर्ग को फंसाने की चल चली। वहीँ अब बुजुर्ग सकते में है।

पूजा ने नए जेवर बनवाये :

मामला कुछ इस प्रकार सामने आया है 11 फरवरी 2025 को हरीश और पूजा ने आर्य समाज मंदिर में शादी की। हरीश ने बताया कि शादी से पहले पूजा ने नए जेवर बनवाने की इच्छा जताई थी। इसके लिए हरीश ने घर में रखे पुराने जेवरों को गलवाकर नए जेवर बनवाये और लगभग 3 लाख रुपये नकद भी अलमारी में रखे थे। शादी के बाद दोनों हरीश के घर में रहने लगे। हरीश के अनुसार, शादी के पहले दो दिन सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन तीसरे दिन सुबह जब वह उठे तो पूजा घर से गायब थी। अलमारी खुली हुई पड़ी थी और उसमें रखे हुये सभी जेवर और 3 लाख रुपये नकद भी गायब थे। हरीश को तुरंत समझ आ गया कि वह शादी के नाम पर वे ठगी का शिकार हो गए हैं।

पहले बदनामी की वजह से चुप रहे :

वहीँ इस अप्रत्याशित ठगी का सदमा झेल रहे हरीश ने शुरू में ये बात किसी को नहीं बताई। वह अपने गांव चले गए। मगर बाद में मोहल्ले में चर्चा होने लगी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी और केस दर्ज करवाया। अब पुलिस पूजा जोशी नाम की दुल्हन को खोज रही है। अब हरीश अपने लिए इंसाफ मांग रहे हैं। वहीँ इस चौंकाने वाले काण्ड की बड़ी चर्चा हो रही है।