रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे। आपको बता दंे कि, गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। उनकी वापसी के दौरान सीएम बघेल उनसे मुलाकात कर सकते है।
मीडिया से बात करते हुए इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, शाम के वक्त प्रोटोकॉल के तहत वो उनसे मिलने जायेंगे। अभी गृहमंत्री को रिसीव करने के लिए मंत्री रविंद्र चौबे एयरपोर्ट पर जायेंगे। इस दौरान गृहमंत्री से राज्य की कुछ जरूरतों पर बात कर सकते है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह के दौरे पर कहा कि अभी अमित शाह का ये दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर वो नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी जिन सीटों में चुनाव हारी है उसको पहले फोकस कर रही है। उसी के तहत अमित शाह का दौरा हो रहा है। लोकसभा के तैयारी के हिसाब से वो आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के पास दो प्रिय मुद्दे हैं एक धर्मांतरण और संप्रदायिकता उसी को लेकर चल रहे हैं। उसी पर उनकी मास्टरी है।
हमने 4 साल में लोगों की आय में वृद्धि करने पर कार्य किया
सीएम ने आगे कहा कि, हमारी जो पार्टी है वह विभिन्न वर्गों के लोगों के जीवन स्तर कैसे उपर उठे, उसे अधिकार संपन्न कैसे कराया जाए इस पर हमारा फोकस रहता है। हमने 4 साल में वहीं किया कि छत्तीसगढ़ में लोगों की आय में वृद्धि कैसे हो। हर वर्ग के विकास में हमने फोकस किया और हमको सफलता मिली है। दूसरा ये कि शिक्षा और स्वास्थ्य में हमने फोकस किया है। इसके बाद संस्कृति पर कार्य किया। प्रदेश की प्राचीन संस्कृति को हमने बढ़ाने का काम किया है वहीं इसे दुनिया के मानचित्र में लाने की कोशिश की है।