मेरठ (उ.प्र.) : रिश्तों की डोर तब कमजोर पड़ गई जब एक दुल्हन को अपने मौलाना पति की दाढ़ी नागवार गुजरी। इस बारे में जानकारी सामने आई है कि मेरठ का यह अजीबो-गरीब मामला चौंकाने वाला है। यहां के पति की दाढ़ी पसंद नहीं आने पर पत्नी देवर के साथ फरार हो गई। वहीँ बदनामी की डर से मौलाना पति ने पहले तो खुद और रिश्तेदारों की मदद से पत्नी व भाई की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। इसके बाद थक-हारकर मौलाना पति ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी और भाई की बरामदगी की गुहार लगाई। इस मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई जहाँ दुल्हन ने पति की दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया, लेकिन पति के इंकार के बाद यह मामला घरेलू विवाद से भागने और फिर फिरौती मांगने तक जा पहुंचा। मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से सामने आई इस अनोखी कहानी में पति ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
अबतक क्या पता चला?
मामला है शाकिर नाम के युवक का निकाह सात महीने पहले इंचौली की रहने वाली अर्शी से हुआ था। शाकिर पेशे से मौलाना है और धार्मिक परंपराओं के अनुसार दाढ़ी रखता है। यहाँ शादी के कुछ समय बाद ही अर्शी को शाकिर की दाढ़ी खटकने लगी और वह उस पर इसे कटवाने का दबाव डालने लगी। उसका कहना था कि अगर साथ रहना है तो दाढ़ी हटानी पड़ेगी। शाकिर ने जब मना किया तो अर्शी ने अपने परिजनों से भी इस बात को लेकर शिकायत की। जिससे आये दिन घर में विवाद होने लगा।
इसी दौरान शाकिर को शक हुआ कि उसकी पत्नी का अपने देवर के साथ प्रेम संबंध है। बताया जा रहा है कि 3 फरवरी को अर्शी कथित रूप से अपने देवर के साथ फरार हो गई। बदनामी के डर से शाकिर ने रिश्तेदारों और परिचितों की मदद से पत्नी और भाई की तलाश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, लगातार खोजबीन के बाद आखिर में अब शाकिर ने पुलिस से शिकायत की है और बताया है कि उसकी पत्नी और भाई न केवल घर से भागे हैं, बल्कि अब उस पर ₹5 लाख की फिरौती देने का दबाव भी बना रहे हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
आजाद खयालात की है पत्नी :
मौलाना पति ने इस मामले में बताया है कि पत्नी शुरू से ही आजाद ख्यालात की है। उसे मेरी दाढ़ी पसंद नहीं थी, वह बार-बार दाढ़ी काटने का दबाव बनाती थी। इसी बीच वह मेरे छोटे भाई के साथ फरार हो गई है। वहीँ पुलिस ने इस मामले में आगे बताया है कि एक व्यक्ति ने शिकायत पत्र दिया है। बताया कि उसकी पत्नी अपने देवर के साथ घर से भाग गई है। दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है। महिला की लोकेशन लुधियाना में मिली है। उनकी बरामदगी के लिए टीम को लगाया गया है।



