गाड़ी न्यूट्रल कर शादी में नाचने लगा ड्राईवर, फिर हुआ खौफनाक हादसा।

सुहेला : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सुहेला में एक ड्राईवर की लापरवाही से हादसा हो गया है, मामला है डीजे चालक गाड़ी छोड़कर खुद नाचने लगा जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। मामले में जानकारी सामने आई है कि हिरमी निवासी नंदू धीवर के घर में उनके बेटे की मुड़पार खरोरा निवासी सामाजिक लड़की से प्रेम विवाह हुआ था। जहां संधियानो (बच्चे के जन्म) और विवाह समारोह एक साथ मनाया जा रहा था। इस दौरान उत्सव में डीजे बजाया जा रहा था। जिसमें डीजे पिकअप वाहन का चालक, जो खुद भी परिवार का सदस्य था, वह गाड़ी को न्यूट्रल करके खुद भी नाचने लगा।

इसी बीच गाड़ी में बैठे बच्चों ने गलती से गियर लगा दिया, जिससे वाहन तेजी से आगे बढ़ गया और नाच रहे भीड़ में गाड़ी जा घुसा। जिससे करीब 12 लोगों को चोटें आई है। दरअसल यह पूरी घटना सुहेला थाना क्षेत्र के गाँव हीरमी की है, इस घटना से कार्यक्रम में खलल पड़ गया और अफरातफरी मच गई।

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल :

घटना के बाद घायलों को तुरंत जिला अस्पताल बलौदाबाजार अस्पताल पहुँचाया गया, अधिकांश की हालत स्थिर है। लेकिन एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना के संबध में सुहेला थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि देर रात हिरमी में घटना हुई, यह एक पारिवारिक कार्यक्रम था। इसलिए लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना नहीं दी थी और घायलों को खुद ही अस्पताल ले गए थे। पुलिस ने वाहन को थाने में रोक लिया है, जबकि ड्राइवर अपने गाँव मुड़पार चला गया था, उसे बुलाया गया है। फिलहाल, घटना में आठ लोगों के नाम पुष्टि हुए हैं, जबकि कुछ अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।  

पुलिस मामले की जांच कर रही :

थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि नंदू धीवर के बेटे का प्रेम विवाह हुआ था, जिसके बाद उनके बच्चे का जन्म हुआ था। इसलिए शादी और संधियानो का आयोजन एक साथ किया गया था। दोनों परिवारों के सदस्यों की मौजूदगी में यह हादसा हो गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है। इस घटना से परिवार के लोग सहमे हुये है।

घायलों की सूची :

पायल फेकर (16 वर्ष, हीरमी) 
इंदु धीवर (26 वर्ष)  
अमरीका फेकर (35 वर्ष)  
उमा धीवर (50 वर्ष, मुड़पार) 
कामिन फेकर (32 वर्ष)
अमृत धीवर (48 वर्ष, हीरमी) 
आरती धीवर (35 वर्ष)
इंद्राणी साहू (16 वर्ष, हीरमी)