जौनपुर (उ.प्र.) : ट्रेनों को पलटाने की साजिशें लगातार जारी है, इसी बीच जौनपुर जिले में सुल्तानपुर-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर ड्रम रखकर ट्रेन का पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है, जो कि चौंकाने वाला है। पुलिस ने इस संबंध में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर ड्रम रखकर फ़रार आरोपी हो गए थे। मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से ड्रम के चीथड़े हो गए है। ट्रेन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। इसकी वजह से मालगाड़ी ट्रेन 40 मिनट खड़ी रही, इस घटना से ट्रेन चालक के हाथ पाँव फूल गये, ट्रेन दुर्घटना के अंदेशे से ट्रेन को रोका गया।
टल गया बड़ा हादसा :
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ओका गांव के पास रेलवे ट्रैक पर रात 9 बजकर 48 मिनट पर दो युवक रेल के पटरी पर ड्रम रखकर फ़रार हो गए। संयोग अच्छा था कि पैसेंजर ट्रेन कि जगह मालगाड़ी आ गई थी। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया है। वहीँ अचानक ब्रेक लेने से ट्रेन का पावर ब्रेक खराब हो गया है। बताया जा रहा है आरोपी बड़ी घटना करने की साजिश रच रहे थे। रेलवे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरपीएफ की तहरीर पर गिरफ्तार किए गए युवकों में पहला अफजल अली उर्फ सोनू (उम्र लगभग 20 वर्ष) पुत्र अफसर अली और दूसरा अफजल अली पुत्र रियाज अली है। दोनों आरोपी ग्राम औंका, थाना बक्शा, जनपद जौनपुर के निवासी हैं। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह करीब सवा छह बजे दोनों को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत 151,153 के तहत केस दर्ज़ किया गया है।
पुलिस ने दी ये जानकारी :
सीओ सदर परमानंद कुशवाह ने बताया कि रेलवे द्वारा सूचना मिली कि बक्शा अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर रात 9 बजकर 48 मिनट पर एक मालगाड़ी आ रही थी। रेलवे ट्रैक पर ड्रम रखा हुआ था। इस दुर्घटना की जांच की गई। दो युवक नशे के आदी हैं। ये दोनों ड्रम चोरी करके बेचने के लिए ले जा रहे थे। तभी ट्रैक के पास पहुंचे तो एक मालगाड़ी आ गई। ये दोनो ड्रम को ट्रैक पर फेंककर दूसरे तरफ आ गए। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है। ट्रेन ड्राइवर ने रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी। आरपीएफ ने मामले की जानकारी पुलिस को सूचना दी गई। जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। यह घटना एक मई की बताई गई है। वहीँ पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के लिए घटनास्थल पर टीन का ड्रम लेकर गए थे। उनके मोबाईल फोन से भी इस तरह की कई शूट की गई वीडियो क्लिप्स बरामद हुई हैं। पूछताछ के दौरान दोनों बार-बार यह कह रहे थे कि उनसे “गलती हो गई है।”
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया :
पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। घटना की जानकारी देते हुए सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि औका गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक टीन का ड्रम मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने टीन को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य विधि कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसे मामले देखने और सुनने को मिल चुके हैं। इन मामलों से लोगों को सीख लेनी चाहिए कि उन्हें किस तरह से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट भी रहना चाहिए, क्योंकि ये चीजें जीवन को संकट में डाल सकती हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस ने भी लोगों को सोशल मीडिया का कम इस्तेमाल करने की सलाह दी है।



