बहजोई (उ.प्र) : देश को जितना खतरा दुश्मनों से है उतना ही खतरा देश के गद्दारों से भी है, जो लगातार भारत और सेना का मनोबल तोड़ने में लगे हुये है। वहीँ कई लोग सोशल मीडिया पर बेतुकी हरकतें करने से भी बाज नहीं आ रहे है। ऐसे ही जहाँ भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी मामला गर्म है और इस दौरान कुछ ऐसे भी लोग सामने आ रहे हैं जो देश विरोधी पोस्ट को शेयर कर रहे हैं, जो कि देश की अस्मिता के खिलाफ है। वहीँ बहजोई पुलिस एक दिन पूर्व ऐसे ही एक युवक को पहले से ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जिसने पाकिस्तान के समर्थन वाली पोस्ट की थी और अब दूसरे युवक को गिरफ्तार किया है, जो कि देश से गद्दारी करने जैसा मामला है, उक्त युवक ने तिरंगे को अपमानित करने वाली पोस्ट को शेयर किया था दोनों के विरुद्ध देश की अखंडता और एकता के अलावा संप्रभुता को खतरे में डालने वाले आरोप में कार्यवाही हुई है।
बहजोई थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाली पोस्ट शेयर करने के मामले में पुलिस ने आरोपी सरताज मलिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें भारतीय तिरंगे पर बाइक चढ़ी हुई थी, उस पर जूते के निशान बने थे और नीचे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा गया था। यह पोस्ट मूल रूप से मुनीर अहमद माजरी नामक आईडी से डाली गई थी, जिसे सरताज मलिक ने शेयर कर देश की अखंडता और संप्रभुता पर हमला किया है, उसके इस कृत्य से कई लोगों ने नाराजगी जताई है।
इस पोस्ट के वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और इसे राष्ट्रीय गौरव का अपमान मानते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की गई। बहजोई थाना प्रभारी हरीश कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सरताज मलिक को बहजोई से ही गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और राष्ट्रीय ध्वज अपराध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी पर देश की एकता को खतरे में डालने, राष्ट्रीय प्रतीक के प्रति अपमानजनक व्यवहार करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस के अनुसार इंटरनेट मीडिया पर सतत निगरानी रखी जा रही है और कोई भी व्यक्ति भ्रामक, भड़काऊ या राष्ट्रविरोधी सामग्री शेयर करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को किसी भी कीमत पर ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी। इसके लिए पुलिस की साइबर सेल के साथ-साथ वालंटियर भी सतर्कता से काम कर रहे हैं। इस हेतु विभाग पूर्ण रूप से सक्रिय है।
पुलिस इंटरनेट मीडिया पर सतत निगरानी कर रही है। कोई भी व्यक्ति यदि भ्रामक, भड़काऊ या राष्ट्रविरोधी पोस्ट करता या उसे शेयर करता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा सर्वोपरि है, इसे किसी भी स्थिति में नुकसान नहीं पहुंचाने दिया जाएगा। साइबर सेल और पुलिस वालिंटियर्स लगातार सक्रिय हैं। : अनुकृति शर्मा, एएसपी, दक्षिणी संभल।



