तेज रफ़्तार कार खम्भे में टकराने से जलकर ख़ाक, एक की मौत।

रायपुर : राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है, छत्तीसगढ़ की राजधानी के नवा रायपुर क्षेत्र में देर रात भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नवा रायपुर के सेक्टर-17 में रात करीब दो बजे हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई और देखते ही देखते वह पूरी जल गई। हादसे में कार चला रहे गौतम सतवानी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके दो साथी प्रियांशु सचदेव और अविराज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार के इंजन और अन्य पुर्जे तकरीबन 30 फीट दूर जा गिरे, हादसा काफी भयानक था। इस गंभीर हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसे का कारण ओवरस्पीड था या कोई तकनीकी गड़बड़ी थी।

राजधानी में युवाओं का नाइट कल्चर अब जानलेवा साबित हो रहा है। कोई खाना खाने, तो कोई पार्टी के बहाने घर से निकलता है और देर रात तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं। इससे कई सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई बेकसूर लोगों की असमय मौत हो चुकी है। हाल ही में तेलीबांधा क्षेत्र में युवक-युवती की तेज रफ्तार कार ने सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक में निकली तीन महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी थी। पुलिस के मुताबिक, गौतम सतवानी अपने अन्य दोस्तों के साथ देर रात घूमने निकला। इस दौरान माना के विक्की मैगी पॉइंट के पास सभी खाना वगैरह कर निकल रहे थे। इस बीच गौतम ने अपने दोस्त जितेश मलिक से कार मांगी। उससे कार लेकर वह अपने अन्य साथियों के साथ नवा रायपुर घूमने गया। रात 2 बजे रास्ते में ही सड़क हादसा हो गया।