बठिंडा (पंजाब) : पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर देशविरोधी तत्वों पर शिकंजा कस दिया गया है, ऐसे में कई लोग गिरफ्त में आ रहे है, ऐसे ही पंजाब के बठिंडा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने एक व्यक्ति को देश विरोधी कार्यों में संलिप्त रहने के संदेह पर गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि यह व्यक्ति बठिंडा की सैनिक छावनी में ही दर्जी का काम कर रहा था। यहां वह करीब दो साल से कपड़े सिलाई करने का काम करता था। वहीं अब उसके ऊपर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का संदेह भी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा उसका मोबाईल भी जब्त कर लिया गया है। ऐसे ही कई अन्य मामले भी सामने आ रहे है।
संदिग्ध को आर्मी ने पकड़वाया :
दरअसल, बठिंडा की सैनिक छावनी से एक संदिग्ध व्यक्ति को थाना कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इसे आर्मी ने जानकारी देकर पुलिस से पकड़वाया है। इस व्यक्ति की पहचान रकीब के तौर पर की गई है, जो कैंट में दर्जी का काम करता थी। यह पिछले दो सालों से कैंट में ही कपड़े सिलाई का काम कर रहा था। रकीब मूल रूप से रुड़की (उत्तराखंड) का रहने वाला है। आर्मी को शक था की यह कहीं न कहीं देश विरोधी कार्य कर रहा है, जिसके आधार पर बठिंडा पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है। इतने दिनों से काम करने के बावजूद रकीब पर अब जाकर कार्यवाही की जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस की टीम :
फिलहाल बठिंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी रकीब को रिमांड पर लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। रकीब के पास जो मोबाईल थे उन्हें भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल रकीब के मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है। इससे पहले गुजरात पुलिस ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के थाना भार्गव कैंप के एरिया में छापेमारी कर पाकिस्तान को सूचना देने वाले एक जासूस मोहम्मद मुर्तजा अली को गिरफ्तार किया था।



