राजनांदगांव : एक निजी स्कूल की शिक्षिका का दिनदहाड़े अपहरण कर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है। यह खौफनाक मामला सामने आने के बाद गाँव वासियों में काफी आक्रोश है। इस घटना के बाद पीड़ित महिला और उनके गांव के ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे और हाथों में तख्ती लेकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। थाना परिसर में ही बैठकर ग्रामीणों ने हमारी बेटी को न्याय दो के नारे लगाए। यह पूरा मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है जहाँ यह घटना हुई है।
बता दें कि यह मामला लगभग तीन दिन पहले का है। बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद है की उन्होंने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है। डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत निजी स्कूल की शिक्षिका का सनकी आशिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया और उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया है, ऐसे में किसी भी युवती के लिये दोनों तरफ मुसीबत वाली बात है, हाँ करे तो बदमाश गले पड़ जाये और ना करे तो जान-जोखिम में। अब इस मामले में पुलिस ने सनकी आशिक सहित उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार डोंगरगांव क्षेत्र एक गांव की युवती से सोमनी क्षेत्र के भर्रेगांव निवासी युवक अनुप चंद्राकर एकतरफा मोहब्बत करता था। पहले भी युवक ने युवती को अपने प्यार का इजहार करते हुए शादी के लिए प्रपोज किया था, लड़की के मना करने पर वह उसके साथ गाली-गलौज कर डराता, धमकाता था, पीड़िता उसकी हरकतों से डरी सहमी रहती थी।
कार में अगवा कर लिया :
युवती एक निजी स्कूल में टीचर है। सनकी युवक हमेशा युवती का पीछा करता था, उसे परेशान करता था। ऐसे ही शुक्रवार को वह अपने दो दोस्तों के साथ कार में पहुंचा और लड़की को भेजराटोला के पास से उठा लिया। इसके बाद उसे पास के ही जंगल में ले गया और उसके खिलाफ की गई शिकायत को वापस लेने की बात कहते हुए डराया। लड़की के मना करने पर उस पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। फिर लड़की ने मजबूरी में उसकी बात मानी और उसने शिकायत वापस लेने की बात कही, तब जाकर युवक ने युवती को रात को उसके मामा के घर में छोड़ा, नहीं तो वह पीड़िता के साथ खौफनाक घटना को अंजाम दे सकता था।
इस मामले का मुख्य आरोपी अनूप चंद्राकर है, जिसके सहित दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, जिन पर अपहरण सहित कई धाराएं लगाई गई है। दिनदहाड़े अपहरण कर पीड़ित महिला से जबरदस्ती शादी करने का मामला सामने आते ही इसमें राजनीती भी शुरू हो गई थी। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठने लगे थे। इस मामले में एएसपी राहुल देव शर्मा ने कहा, आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराएं लगाई गई है। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास कर रहे। वहीँ अब पुलिस इसमें आवश्यक कार्यवाही कर रही है।



