कानपुर (उ.प्र.) : कानपुर में एक युवक पर सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी पहचान बनाकर एक युवती से दोस्ती करने और शादी के लिए उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप लगा। जिसको लेकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि आरोपी ने नौ महीने तक अपनी असली पहचान छुपाई, लड़की के पीछे लगा रहा और शादी के प्रस्ताव के बाद अपनी धार्मिक पहचान बताई और धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। आरोप है कि यहां सरताज नामक मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर सोनू रखा फिर हिंदू लड़की को फंसाकर पहले उसका शारीरिक शोषण किया और उसका अश्लील विडियो भी बनाया। दावा है कि जब लड़की ने सरताज से शादी करने की मांग की तो आरोपी ने उसके सामने एक अजीब सी शर्त रख दी। फिलहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी सरताज फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
अब तक क्या सामने आया?
मामले में जानकारी सामने आई है कि कानपुर के खलासी लाइन क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की उम्र 25 साल है और वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है। लड़की ने पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायत पत्र देते हुए कहा कि साल 2023 में वह वॉट्सऐप के जरिए एक लड़के के संपर्क में आई थी और लड़के ने पहले अपना नाम सोनू बताया, फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।मगर बाद में उसे पता चला कि जिस लड़के को वो सोनू समझ रही थी, असल में वह सरताज था। जिसके बाद वः परेशान हो गई।
सरताज ने की ॐ का टैटू हटाने की मांग :
इसके बाद युवती ने सरताज से शादी करने की मांग की। मगर आरोप है कि सरताज ने लड़की से पहले धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने की मांग रखी। आरोप तो यह भी है कि सरताज ने लड़की से कहा कि उसके हाथ में जो ॐ का टैटू है, उसे मिटाना होगा। लड़की के अनुसार, जब उसने सरताज की इस मांग को मानने से इंकार कर दिया तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए अंजाम भुगतने के लिए कहा। पीड़िता के अनुसार, आरोपी सरताज ने अश्लील वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी और उसे काफी प्रताड़ित भी किया।
पुलिस कर रही अब सरताज की तलाश :
इस मामले में बजरंग दल के पूर्व नेता कृष्णा तिवारी के साथ पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर के यहां कार्यवाही के लिए आवेदन भी दिया है और अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने नवाबगंज थाने में लड़की के आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी सरताज बाबूपुरवा का रहने वाला है। एडीसीपी योगेश कुमार का कहना है कि एक लड़की ने अपने साथ युवक द्वारा गलत काम करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एडीसीपी योगेश कुमार ने कहा कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहन जांच की जायेगी।



