रायपुर। सरकारी अफसर-कर्मचारियों को भले ही बढ़ा हुआ डीए नहीं मिल पा रहा है, लेकिन वित्त विभाग के अफसर-कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन बजट बोनस के रूप में मिलेगा। इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए है। बताया गया कि वित्त विभाग के विशेष सचिव शीतल शाश्वत वर्मा, शारदा वर्मा समेत कुल 113 अफसर-कर्मचारी हैं, जिन्हे एक माह का बजट बोनस देने के आदेश दिए गए हैं।
इन सबकी राज्य का सालाना बजट तैयार करने में भूमिका होती है। इसलिए बजट बोनस राशि दी जा रही है। वित्त विभाग के अफसर-कर्मियों को बोनस देने की परंपरा पुरानी है. विधानसभा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी सत्र की अवधि पर अतिरिक्त राशि दी जाती है। ये अलग बात है कि राज्य सरकार के बाकी विभागों को बढ़ा हुआ डीए नहीं मिल पा रहा है। मंत्रालय केे बाकी विभाग के कर्मचारी भी बोनस देने की मांग करते रहे हैं। उनका तर्क है कि वो भी बजट तैयार करने में सहभागी होते हैं।