100 करोड़ की जमीन पर हाईटेक गौशाला या फिर कब्रिस्तान? हिंदू और मुस्लिम आमने-सामने।

भोपाल (म.प्र.) : राजधानी भोपाल में हिन्दू और मुस्लिम पक्ष आमने सामने आ गये है। बीते दिनों हाईटेक गौशाला के लिए भोपाल के कोलार क्षेत्र के अकबरपुर में हुआ भूमि पूजन हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच जंग की वजह बन गया है, यहाँ मामले ने बवाल का रूप ले लिया है। दरअसल, 100 करोड़ रुपये की मानी जा रही इस जमीन का भूमि पूजन होते ही मुस्लिम पक्ष सामने आया और कहा कि ये कब्रिस्तान है। इस मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी की ओर से दस्तावेज दिखाए जा रहे हैं कि यह जमीन कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज है और इस पर वक्फ बोर्ड का दावा है। मुस्लिम पक्ष दावा कर रहा है कि यहां पर उनकी कुछ कब्रें दफन हैं, जिस पर भू माफिया कब्जा करना चाहते हैं। जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जिसको लेकर विवाद गहरा गया है।

क्या है पूरा मामला?

इस‌ जमीन पर अश्विनी श्रीवास्तव नाम के कांग्रेस नेता का दावा है। यह जमीन उनकी है जिस पर वह हाईटेक गौशाला बनाना चाहते हैं। लेकिन मुस्लिम पक्ष इस दावे को नकार रहा है। भूमि पूजन हो जाने के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी समिति समेत मुसलमान वक्फ बोर्ड कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रतीकात्मक अर्थी बनाकर वक्फ बोर्ड से सवाल किया कि जब कब्रिस्तान चले जाएंगे तो मुर्दे कहां जाएंगे। इस दौरान युवकों को कफन में लपेटकर सड़क पर सुलाया गया। इस समय “गुम होते जा रहे कब्रिस्तान, कहां दफन करें जिंदा इंसान, कहां गया यह कब्रिस्तान जमीन खा गया या आसमान?” के बैनर के साथ प्रदर्शन किया गया। इस तरह मुस्लिम पक्ष ने अपना विरोध जताया।

‘आंदोलन करेंगे और कोर्ट भी जाएंगे’ :

गौशाला भूमि पूजन वाली जगह पर पहुंचकर कब्रिस्तान होने का दावा करने वाला मुस्लिम पक्ष, मुस्लिम त्योहार कमेटी के संरक्षक‌ शमशुल हसन बल्ली ने कहा कि भू-माफिया स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा को गुमराह करके जमीन पर कब्जा कर रहे हैं जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यहां गौशाला बनने से गंदगी होगी और हम कब्रिस्तान पर गौशाला नहीं बनने देंगे। हम आंदोलन करेंगे और कोर्ट भी जाएंगे। वहीँ इनके विरोध में हिन्दू पक्ष भी खड़ा है।

BJP विधायक ने क्या कहा?

इस मामले में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, यह जमीन सरकारी है। नवाबी कल में यहां पर 60 साल पहले हिंदू बच्चों को दफनाया जाता था। यह मुसलमानों द्वारा 100 करोड़ की जमीन तक जाने की कोशिश है। यह उनके अब्बा की जमीन नहीं है। यहां पर गौशाला ही बनेगी।

‘ऐसे कैसे बनेगा कब्रिस्तान?’

इस मामले में स्थानीय लोग कब्रिस्तान के दावे से बेहद नाराज हैं। लोग यहां गौशाला बनाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यहां पर कभी कब्रिस्तान नहीं रहा, चारों तरफ हिंदू आबादी है और ऐसे में कब्रिस्तान के नाम पर जमीन पर कब्जा हो रहा है। यहां पर हमारे बच्चे खेलते हैं। इस जगह पर गौशाला ही बननी चाहिए हम कब्रिस्तान नहीं बनने देंगे। स्थानीय लोगों ने भी इस तरह अपना विरोध दर्ज करवाया।

कांग्रेस विधायक क्या बोले?

स्थानीय लोगों ने कहा, हम पिछले 15 से 20 सालों से हैं लेकिन यहां पर कभी कब्रों को दफन होते नहीं देखा है। वहीं, भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भी सामने आए। उन्होंने कहा कि यह वक्फ की जमीन है, भाजपा विधायक जबरन कब्जा कर रहे हैं। वहीँ इस मामले में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है।