रायपुर : देशभर में हिन्दूओं को उनका अधिकार से आसानी नहीं मिल पा रहा है। आये दिन हिन्दूओं पर विधर्मियों के हमले, लव जिहाद जैसे विभिन्न मामले सामने आ रहे है, जो कि हिन्दू समाज के लिये चिंतनीय है, ऐसे में इन समस्याओं को लेकर हिन्दू वीर योद्धा काफी चिंतित है, इसके लिये ही वीर हिन्दू परिषद, राष्ट्र बजरंग दल, वीर हिन्दू महिला परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत का एक दिवसीय सम्मेलन राजधानी रायपुर के श्याम नगर स्थित श्री झुले लालधाम में आयोजित किया गया। सनातन समाज के उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि भगवताचार्य संत श्री मनोज शास्त्री, वीर हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत संगठन मंत्री उत्तम मिश्रा, वीर हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष दीपक दुबे, वीर हिन्दू परिषद प्रांत महामंत्री भुनेश्वर सेन, वीर हिन्दू किसान परिषद प्रांत अध्यक्ष सुनील साहू, राष्ट्र बजरंग दल प्रांत अध्यक्ष भीम साह, राष्ट्र बजरंग दल प्रांत महामंत्री कुंदन फेकर, वीर हिन्दू महिला परिषद से शिल्पी भट्टाचार्य, अनुभा दुबे, किरण कौर, प्रिया शर्मा सहित वीर हिन्दू परिषद के राज्यभर के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुये। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भगवताचार्य मनोज शास्त्री ने सनातन समाज को संगठित होकर रहने की बात कही।
इस आयोजन में वीर हिन्दू परिषद प्रांत अध्यक्ष दीपक दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि गौ रक्षा, धर्मांतरण, राम मंदिर, मथुरा काशी जैसे विषयों को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले हिन्दू योद्धाओं की चिंता करने वाला कोई नहीं है। वीर हिन्दू परिषद उन्हे आर्थिक, शारीरिक और बौद्धिक रूप से सक्षम बनाए जाने की दिशा में काम करेगा। वीर हिन्दू महिला परिषद की बिलासपुर की जिला अध्यक्ष शिल्पी भट्टाचार्य ने लव जिहाद पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सनातन समाज की बच्चियों को बचपन से अपने धर्म प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभी पदाधिकारियों सहित, वीर हिन्दू परिषद प्रांत मंत्री अशोक दुल्हानी, जिला अध्यक्ष रवि हिन्दुस्तानी, नितेश राव सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुये, जिन्होंने इन मुद्दों पर चिंता जाहिर की और समाधान की बात कही।



