आइसक्रीम के पैसे मांगने पर पंकज ने कर दी मुस्लिम दुकानदार की पिटाई, सामने आया ये मामला….।

समस्तीपुर (बिहार) : बिहार के समस्तीपुर जिले में एक दबंग युवक से मुस्लिम शख्स को बकाया पैसा मांगना भारी पड़ गया।आरोपी ने अपने परिवार और परिजनों के साथ मुस्लिम पक्ष के घर पर हमला कर दिया और फायरिंग कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह पूरा मामला समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतैलिया टोला बदिया वार्ड नंबर 11 का बताया गया है, रविवार को मामूली सी बात ने यहाँ बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। गांव के ही एक युवक से आइसक्रीम के बकाया 25 रुपये मांगना एक आइसक्रीम विक्रेता और उसके परिवार को भारी पड़ गया। इस मामले में आरोप है कि बकाया रुपये मांगने पर आरोपी पक्ष ने घर पर चढ़कर मारपीट की और फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। इस मामले ने बवाल का रूप ले लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित मोहम्मद सनवर (18 साल) आइसक्रीम बेचने का काम करता है। सनवर ने गांव के ही पंकज कुमार को 15 दिन पहले 25 रुपये उधार दिए थे। सनवर ने जब पंकज से बकाया पैसा वापस रुपये माँगा। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बताया गया है कि सनवर ने भी पैसे मांगने को लेकर बहस की, जिसके थोड़ी देर बाद पंकज कुमार के साथ 20-25 लोग लाठी-डंडे और हथियार लेकर सनवर के घर पर हमला करने आ पहुंचे। जब परिजनों को खतरे का एहसास हुआ तो वे सभी घर के अंदर छिप गए। लेकिन हमलावरों ने यहीं नहीं रुके और दरवाजे के गैप से गोली चला दी।

इस फायरिंग में गोली सीधे किसी को नहीं लगी, लेकिन बारूद और गोली के बुरादे से सनवर गंभीर रूप से घायल हो गया।जबकि उसकी मां नगमा खातून और चचेरा भाई रब्बान भी चोटिल हो गए। परिवार ने तुरंत ही इस घटना की जानकारी पुलिस और 102 एम्बुलेंस सेवा को दे दी। जिसके बाद घायलों को विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. तुशांत ने उनका प्राथमिक उपचार किया और बताया कि वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं।

इस घटना की जानकारी मिलते ही रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी और थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू कर दी। वहीँ पुलिस ने घायलों के बयान लिए और मारपीट का वीडियो फुटेज भी जब्त किया है, जिसमें हमलावरों की भीड़ साफ नजर आ रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीँ पुलिस भी एहतियात बरत रही है।