अभनपुर : लोगों के पास रहने को घर नहीं है, लेकिन सड़कों पर लाखों के वाहन खड़े करके रखे है, ऐसे में कई बार उन्हें वाहनों से सामानों की चोरी अथवा नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे ही एक घटना राजधानी से लगे अभनपुर क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात घटी है, यहाँ ग्राम जौंदी में एक ग्रामीण की नई इको गाड़ी को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया, जिससे वाहन बुरी तरह जल गया है। पीड़ित ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना गोबरा नवापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पीड़ित ग्रामीण अजय बैरागी ने बताया कि उन्होंने महज 4 महीने पहले नई इको गाड़ी (क्रमांक CG 04 QD 7630) खरीदी थी। वह उसे घर के बाहर ही खड़े करते थे। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब 12:30 बजे किसी ने उनकी गाड़ी में आग लगा दी। अजय को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक वाहन का सामने का हिस्सा और चारों टायर जल चुके थे। इस घटना से पीड़ित काफी परेशान हो गया है।
इस मामले में अजय ने बताया कि उन्हें शक है कि यह कृत्य दुश्मनी अथवा जलन के चलते उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया है। उन्होंने मामले की रिपोर्ट थाना गोबरा नवापारा में दर्ज कराई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ऐसे मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके है, लेकिन लोग वाहनों को सड़कों पर खड़ा करना नहीं छोड़ते।



