रायपुर : राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश रुक – रुककर लगातार हो रही है, जिससे नालों का पानी सड़क पर बहने लगा है और निचली बस्तियों के हालत ख़राब हो गये है। राजधानी में कल रातभर बारिश हुई है, जिससे प्रोफेसर कॉलोनी समेत निचली बस्तियों में जलभराव से परेशान लोगों ने आज सुबह नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है। इस चक्काजाम के बाद रायपुर महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने पार्षदों और जोन अधिकारियों के साथ जोन 5 और जोन 6 क्षेत्र में कुकरीपारा, प्रोफेसर कॉलोनी, परशुराम नगर सहित अन्य निचले क्षेत्रों में पहुंचकर जलभराव की समस्या का जायजा लिया है। इन क्षेत्रों में महापौर खुद निकली है।
महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने 5 और 6 जोन कमिश्नरों को तत्काल पंप लगाकर घर में भरे पानी को खींचकर बाहर फेंकवाना और लोगों को त्वरित राहत दिलवाने, जल का भराव वाले घरों में परिवारजनों को तत्काल लंच पैकेट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। वहीँ महापौर और आयुक्त ने नगर निगम जोन 5 और जोन 6 के अधिकारियों को जलभराव क्षेत्रों का शीघ्र सर्वे कर जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए नए नाले का शीघ्र निर्माण करवाने का प्रस्ताव भेजने, संबंधित जलभराव क्षेत्रों में मानसून के दौरान विशेष सतर्कता और सजगता बनाए रखकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त् करने एवं सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। राजधानी के कई क्षेत्रों में हालात काफी खराब है।
महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों और जोनों में लगातार बारिश के दौरान हुए जलभराव की स्थिति की जानकारी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों से ली। इस दौरान महापौर ने शहर में लगातार अच्छी सफाई व्यवस्था कायम करने, सतत मॉनिटरिंग कर सफाई संबंधित जनशिकायतों का जोन स्तर पर वार्ड पार्षदों से समन्वय रखकर यथासम्भव त्वरित निदान प्राथमिकता से सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। आगे भी बारिश होगी जिससे फिर बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।
20 साल पुरानी समस्या ने लिया गंभीर रूप, निगम के आश्वासनों से नाराज लोग :
राजधानी रायपुर के जोन क्रमांक 5 स्थित प्रोफेसर कॉलोनी से सटे कुशालपुर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद स्थिति भयावह हो गई है। सड़कों से लेकर घरों के भीतर तक पानी भर जाने से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे से घरों में पानी घुसना शुरू हुआ, जिसके चलते लोग रात भर जागने और अपने सामान को बचाने के लिए जद्दोजहद करने को मजबूर हुए। आक्रोशित लोगों ने रायपुर रिंग रोड नंबर एक पर कुशालपुर के सामने इकट्ठा होकर चक्का जाम कर दिया। सके अलावा शहर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक के पास नाले का पानी सड़कों पर आ गया, जिससे मुख्य चौराहे पर भी भीषण जलभराव हो गया और यातायात व्यवस्था चरमरा गई। वीआईपी रोड में भी भारी पानी भरा पड़ा है।



