प्रयागराज (उ.प्र.) : कई बार अन्य संप्रदाय के प्रेम-प्रसंग के मामले सामने आते है, जो कि सामाजिक विवाद का कारण बनते है, ऐसे में एक मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़का आपस में प्यार कर बैठे लेकिन लड़की के पिता क़ो ये बर्दाश्त नही हुआ। लिहाज़ा उसने घर में लड़की पर पाबंदिया लगा दी। इसी बीच लड़की के पिता अब्दुल कलाम की हत्या हो गई। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए हंडिया पुलिस ने दो लड़को क़ो गिरफ्तार किया हैं। इसमें लड़की का प्रेमी अभिषेक भी शामिल हैं। अभिषेक ने ही लड़की के पिता क़ी अपने दोस्तों के साथ पिटाई क़ी थी जिससे उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
पूछताछ में युवती के प्रेमी ने किया बड़ा खुलासा :
इस केस में पुलिस मुकद्दमा दर्ज करने के बाद आरोपियों क़ी तलाश मे जुट गई थी। पुलिस को सीसीटीवी का वो वीडियो भी मिला जिसमें आरोपी बाइक से उसी रास्ते पर दिख रहे थे जहां अब्दुल कलाम थे। पुलिस ने अभिषेक के दोस्त क़ो गिरफ्तार किया तो हत्या क़ी सारी पोल खुल गई। आरोपी अभिषेक ने पूछताछ में बताया कि अब्दुल कलाम उसके रास्ते में रोड़ा बन रहा था। इसी क़ो लेकर उसकी पिटाई क़ी थी जिससे उसकी मौत हो गई। इस तरह मामले में यह खुलासा हुआ है।
वारदात को अंजाम देकर आरोपी हुए थे फरार :
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, 27 जुलाई क़ो प्रयागराज के हंडिया के कंगापुर पुलिया पर ज़ब अब्दुल कलाम गुजर रहे थे। तभी अब्दुल कलाम क़ी बेटी का प्रेमी अभिषेक सिंह और उसका दोस्त आदित्य सिंह और एक अन्य लड़के ने क्रिकेट के बैट से हमला कर दिया था और हमला करके तीनो फरार हो गए थे। पुलिस ने अब्दुल कलाम क़ो अस्पताल मे भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया क़ी पिटाई करने वाले दो लड़के गिरफ्तार कर लिया गया हैं जबकि एक नाबालिक लड़के क़ो हिरासत मे लेकर पूछताछ क़ी जा रही है। डीसीपी ने बताया क़ि अब्दुल कलाम क़ी बेटी के साथ अभिषेक का प्रेम सबंध था। इस वजह से अभिषेक ने अपने दोस्तों के साथ उसकी पिटाई क़ी थी, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल क्रिकेट बैट भी बरामद कर लिया है।



