नई दिल्ली : निजामुद्दीन क्षेत्र से गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई है, मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह घटना निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में हुई है, जहां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद जानलेवा बन गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रात करीब 9 बजे आसिफ कुरैशी के घर के मुख्य दरवाजे के सामने एक स्कूटी खड़ी थी। आसिफ ने स्कूटी को साइड में लगाने की बात कही, जिस पर पड़ोसियों से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और आरोपियों ने आसिफ पर हमला कर दिया। घटना के इस दौरान आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गये। हालात खराब होता देख घायल आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के परिजन गहरे शोक में डूब गये।
पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों उज्जवल और गौतम को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर सुये से आसिफ की छाती पर वार करने का आरोप है। आसिफ ने दो शादियां की थी। दूसरी पत्नी का नाम शाइना था। आसिफ ने 2018 में शाइना से प्रेम विवाह किया था। शाइना का पुराना नाम रेनु जैन था। शाइना के मुताबिक एक पत्नी निज़ामुद्दीन में रहती है। लेकिन आसिफ शाइना के साथ रहता था।
मृतक आसिफ की पत्नी शाइना आसिफ कुरैशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि उनके पति की हत्या साजिशन की गई। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई बार उनके पति के साथ लड़ाई की जा चुका है। शाइना कुरैशी ने बताया कि रात 9 बजे के आसपास स्कूटी लगाने को लेकर विवाद हुआ था और इसके बाद मारपीट की गई। जब शाइना अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और इस हत्या में शामिल दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्यवाही की बात कही है।
क्या बोली आसिफ की पत्नी :
उन्होंने कहा, ‘मेरा आदमी तो भाई-भाई कहकर बात कर रहा था, लेकिन सामने वाले गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे।’ आसिफ की पत्नी ने यह भी बताया कि घटना रात करीब 9:30 से 10 बजे के बीच की है, जब वे दोनों बाहर खाना खाने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूटी गेट पर खड़ी थी और उनके पति ने सामने वाले से कहा, ‘भाई थोड़ा साइड कर लो, पैर में रॉड लगी है, चोट लग जाएगी।’ इस छोटी सी बात पर बहस शुरू हो गई और स्थिति अचानक बेकाबू हो गई। उनकी पत्नी के अनुसार गालियों के साथ-साथ अचानक ही बिल्डिंग से लोग बाहर निकलकर आए और आसिफ पर हमला करने लगे। शाइना बोलीं, ‘वो सब मेरे आदमी पर चढ़ गए, उसे मारा, उसके खून निकलने लगा।’
इस हमले के बाद उन्होंने तुरंत अपने देवर को फोन किया और जब तक वे अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया। घटना की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, जिसमें झगड़े की शुरुआत और मारपीट के कुछ दृश्य कैद हुए हैं। हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि विवाद स्कूटी को लेकर शुरू हुआ था। उन्होंने कहा, ‘घर के बाहर किसी ने स्कूटर खड़ा कर दिया था, जिस पर आसिफ ने हटाने को कहा और बात बढ़ गई।’
हुमा कुरैशी का दिल्ली कनेक्शन :
हुमा कुरैशी दिल्ली की रहने वाली हैं। उनका जन्म और पालन-पोषण यहीं हुआ। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से भी पढ़ाई की है। लेकिन अभिनय में करियर बनाने के लिए वे मुंबई आ गईं। उनके पिता सलीम कुरैशी, प्रसिद्ध सलीम रेस्टोरेंट श्रृंखला चलाते हैं।



