रामपुर (उ.प्र.) : आम लोगों पर टीवी में दिखाये जाने वाले धारावाहिकों का इतना असर पड़ा है की हर कोई अतिरिक्त वैवाहिक प्रेम – प्रसंग में लगा हुआ है। वैसे तो खबरें महिलाओं के नाम पर सामने आ रही है, लेकिन वो किसके प्रेम – प्रसंग में पड़ी है? आमतौर पर शादीशुदा मर्द या कम उम्र के युवाओं के साथ। ऐसे ही अब उ.प्र. के रामपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पंचायत में एक शादीशुदा युवती ने अजीब प्रस्ताव रखते हुए कहा कि वह 15 दिन अपने पति और बाकी 15 दिन अपने प्रेमी के साथ रहेगी, जिससे गाँव के लोग हैरान हो गये। साथ ही आपको बता दें कि ये युवती इस साल 10वीं बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी है। मगर हर बार पति उसे खोज कर ले आता था। ऐसे में जब मामला पंचायत के पास आया तो शादीशुदा युवती ने ऐसी मांग रखी जिसे सुन हर कोई चौंक गया।
ये पूरा मामला थाना अजीम नगर और टांडा क्षेत्र के दो गांव से जुड़ा हुआ है। यहाँ अजीम नगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी डेढ़ साल पहले पड़ोस के ही गांव निवासी एक युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद विवाहिता का टांडा क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता रहा। 1 साल पहले युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। फिर पंचायत में यह मामला आया। यहाँ पंचायत के दखल से युवती वापस पति के घर आ गई। मगर इसके बाद भी वह अपने प्रेमी के साथ फरार होती रही। युवती 1 साल में 10 बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 8 दिन पहले शादीशुदा युवती फिर प्रेमी के साथ भाग गई थी फिर पति थाने पहुंचा। उसने केस दर्ज करवाने से इंकार कर दिया और पुलिस से निवेदन किया कि वह उसकी पत्नी को फिर खोजकर ले आए। पुलिस ने मामले की जांच की और युवती को बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि युवती एक ही रात अपने पति के पास ठहरी और फिर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। ये देख पति इस बार प्रेमी के घर ही पहुंच गया।वहां उसकी पत्नी प्रेमी युवक के साथ ही थी।
इस दौरान पति ने पत्नी से वापस घर चलने के लिए कहा, मगर युवती ने साफ इंकार कर दिया। फिर इस मामले को लेकर गाँव में पंचायत बैठी। पंचायत में युवती ने प्रस्ताव दिया कि वह 15 दिन पति तो बाकी 15 दिन प्रेमी के साथ रहेगी। ये सुनते ही पति ने पत्नी के सामने हाथ जोड़ लिए और उससे कह दिया कि अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रहे। जिसके बाद पति ने भी महिला से किनारा कर लिया। फिलहाल ये पूरा मामला काफी चर्चाओं में बना हुआ है।



