जबरन विवाद कर नशेड़ी ने मार दिया सिलेंडर, चाऊमिन सेंटर संचालक की हुई मौत।

दुर्ग/भिलाई : अधिकांश अपराधों में आरोपी नशे की हालत में पाये जाते है, ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि गली – गली बिक रहे नशे के कारण अपराध लगातार बढ़ रहे है। ऐसे ही मामूली विवाद पर नशेड़ी युवक ने चाऊमीन सेंटर संचालक के सिर पर गैस सिलेंडर से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस खौफनाक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। घटना के चश्मदीदों के अनुसार, मुंबई वेज चौमिन सेंटर संचालक शंभू सागर ने आरोपी भूपेंद्र सागर को गाली देने से मना किया था, वह लगातार नशे में वहां गालियाँ बक रहा था। इस पर भड़के आरोपी ने गैस सिलेंडर को उठाकर शंभू सागर के सिर पर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। वहीँ वार्ड नंबर 39 बैजनाथ पारा में कलेक्टर ऑफिस के ठीक पीछे हुई घटना की शहर में चर्चा होती रही। यहाँ नशे के आदी भूपेंद्र सागर की हरकतों से मोहल्ले वाले पहले से ही परेशान हैं। बहरहाल, कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में कार्यवाही शुरू कर दी।