दुर्ग : नशे के सौदागरों पर पुलिस की कार्यवाही लगातार हो रही है, वहीँ अब छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां थाने से अपने गर्लफ्रेंड के साथ ड्रग्स तस्करी का आरोपी फरार हो गया। यहाँ थाने के बाहर युवती स्कूटी लेकर तैयार थी। जैसे ही मौका मिला स्कूटी में बैठकर आरोपी फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। यह पूरा मामला मोहन नगर थाने का बताया गया है.। बता दें कि 10 सितंबर को 246 ग्राम चिट्टा के साथ पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों के पास से 246 ग्राम कीमती लगभग 25 लाख का चिट्टा, एक कार एवं नगदी रकम 1.25 लाख रुपए जब्त किया गया था। धमधा कृषि उपज मंडी के पास कार में बैठकर सभी आरोपी ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें से 6 आरोपी को केंद्रीय जेल भेज दिया गया था। वहीं 7वें आरोपी के बारे में पुलिस मीडिया को जानकारी देने से बचती रही है। इस मामले में थाना प्रभारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. उनके उपर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
ड्रग्स बेचने के मामले में पकड़े गए थे ये आरोपी :
उज्जवल सिंह उर्फ गोलू, उम्र 32 साल, निवासी जामुल
मोन्टी अरोरा, उम्र 32 साल, निवासी हाउसिंग बोर्ड, भिलाई
रजत पाण्डेय, उम्र 27 साल, निवासी सुपेला
राहुल सिंह, उम्र 32 साल, निवासी हाउसिंग बोर्ड, भिलाई
लोकेश कुमार ओगरे, उम्र 26 साल, निवासी भिलाई 03
जगतार सिंह, उम्र 36 साल, निवासी खुर्सीपार



