मुंबई (महाराष्ट्र) : ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज की अब जल्द ही होने वाली है और दर्शक इस बहुप्रतीक्षित कोर्टरूम ड्रामा को लेकर बेहद उत्साहित हैं, वे उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे है। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और पहली बार इस फ्रैंचाइजी के दोनों ‘जॉली’, अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। फिल्म की कहानी इस बार एक किसान और एक शक्तिशाली राजनेता के बीच जमीन विवाद पर आधारित होगी, जिसमें सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलेगा। साथ ही कोर्टरूम ड्रामा का वह पैना अंदाज भी देखने को मिलेगा, जिसके लिए यह सीरीज मशहूर है।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फीस :
एक ओर जहां कहानी और कलाकारों की टक्कर को लेकर फिल्म चर्चा में है, वहीं फिल्म के स्टार्स की फीस भी सुर्खियों में है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार इस फिल्म में सबसे महंगे अभिनेता बनकर उभरे हैं। उन्होंने अपने रोल के लिए कथित तौर पर 70 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है। अक्षय की मौजूदगी से फिल्म को जबरदस्त स्टार पावर मिलती है और यही कारण है कि उन्हें सबसे ज्यादा फीस दी गई है। दूसरी तरफ पहली ‘जॉली एलएलबी’ से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अरशद वारसी को इस बार 4 करोड़ रुपये की फीस मिली है। पहली फिल्म को जितनी लोकप्रियता मिली वो काफी कम थी, थी तो वहीँ दूसरी फिल्म अक्षय के कारण सुपरहिट रही।
मुख्य अदाकारा और साइड एक्टर्स की फीस :
फिल्म में दोनों जॉली की टक्कर देखने लायक होगी और यह फैंस के लिए एक बड़ा आकर्षण है। लीड अभिनेत्री हुमा कुरैशी को 2 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जो अक्षय के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा अमृता राव को 1 करोड़ रुपये दिए गए हैं। सौरभ शुक्ला को (जो एक बार फिर जज की भूमिका में नजर आएंगे) उन्हें 70 लाख रुपये दिए जा रहे हैं और अन्नू कपूर को ₹50 लाख रूपये की फीस दी गई है। आपको बता दें कि अन्नू कपूर कि उम्दा अदाकारी के कई लोग दीवाने है।
फिल्म से जुड़ी जानकारी :
इस फिल्म की लंबाई लगभग 2 घंटे 37 मिनट बताई जा रही है। साथ ही CBFC ने फिल्म को कुछ बदलावों के बाद U/A 16+ सर्टिफिकेट दे दिया है, जिससे यह एक व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंच सकेगी। 2013 में शुरू हुई इस फ्रैंचाइजी ने 2017 में अक्षय के साथ दूसरी पारी खेली थी और अब दोनों जॉली को एक साथ देखना दर्शकों के लिए एक सपने के सच होने जैसा होगा। अदालत में इन दोनों की भिड़ंत कैसे खत्म होगी। यह देखना वाकई रोमांचक होगा। वहीँ बॉलीवुड में इस फिल्म कि सफलता को लेकर बड़ी उम्मीदें है, अक्षय कि पिछली फिल्म हाउसफुल 5 सफल जरुर हुई थी लेकिन उम्मीद के अनुरूप नहीं थी।



