रायपुर : रायपुर एक हाईप्रोफाइल अपराधों का गढ़ बन गया है, विश्वप्रसिद्द महादेव सट्टे से जुड़े सट्टेबाज रायपुर-दुर्ग और भिलाई से सम्बद्ध है। वहीँ छत्तीसगढ़ के रायपुर में होटल-क्लब और पब संचालकों को दी गई पुलिस की चेतावनी बेअसर साबित हो रही है, या पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। यहाँ लेट नाइट पार्टियां बंद नहीं हो रही हैं। रविवार की रात तेलीबांधा के एक बार में भिलाई और रायपुर के गुंडे-बदमाश आपस में भिड़ गए। भिलाई वालों ने रायपुर के युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने वालों में महादेव सट्टा ऐप के सरगना का रिश्तेदार भी शामिल था। इस मामले में काफी बवाल मचा।
इस घटना के समय पिस्टल निकालने की भी चर्चा है, जिसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। भिलाई वालों को छोडने के लिए देर रात तक मंत्री-विधायक निवास से भी कॉल आते रहे। इसके चलते तेलीबांधा पुलिस ने एक युवक को थाने से ही छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि दोनों पक्षों में सट्टे के पैसों को लेकर पुराना विवाद है। आपको बता दें कि नशा – जुआ – सट्टा – शराब जैसे कारोबार नेताओं के संरक्षण में ही चलते है, जो कई बार साबित हो चुका है।
पहले से दुश्मनी, देखते ही हमला बोला :
मामला है वीआईपी रोड के जूक बार में रविवार की रात भिलाई के प्रखर चंद्राकर, पुलकित चंद्राकर, प्रेम व अन्य लोग पार्टी करने पहुंचे थे। अजय शंकर पांडेय उर्फ अज्जू पांडेय भी देर रात पहुंचा था। अजय से पुलकित की पहले से दुश्मनी थी। अजय को देखते ही पुलकित, प्रखर व उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए हमला शुरू कर दिया। अजय की जमकर पिटाई की गई। पहले बार के भीतर और फिर बाहर भी उसकी जमकर पिटाई की गई, जिससे वहां बखेड़ा खड़ा हो गया।
पिस्टल के बट से भी हमला करना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। हालाँकि घटना की सूचना अज्जू ने पुलिस को दी, जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस पहुंची। दो युवकों को पकड़कर थाने लाया गया। अज्जू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन दूसरे पक्ष के युवकों को छुड़ाने के लिए कई रसूखदारों ने थाने में दबाव बनाया।
28 लाख के लेन-देन के विवाद की चर्चा :
पिछले दिनों हाइपर क्लब में फायरिंग करने वाले विकास अग्रवाल और अजय शंकर उर्फ अज्जू पांडेय दोस्त हैं। अजय के भी आपराधिक मामले हैं। सूत्रों के मुताबिक विकास को पुलकित से करीब 28 लाख रुपए लेने थे। पुलकित पैसे नहीं दे रहा था। उल्टा विकास को धमका भी रहा था। इसको लेकर कुछ दिन पहले विकास व अजय ने पुलकित से मारपीट की थी। जिसको लेकर दोनों के बीच दुश्मनी पनप रही थी।
इसके बाद से पुलकित व उसके साथी अजय को सबक सिखाना चाह रहे थे। जूक बार में अजय मिल गया, तो पुलकित ने अपने दोस्त प्रखर व अन्य के साथ मिलकर उसकी धुनाई कर दी। प्रखर भिलाई के हिस्ट्रीशीटर अमित जोन्स से जुड़ा था। अमित का एनकाउंटर हो चुका है। पुलकित के खिलाफ भी मामले हैं। एक आरोपी को महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का भांजा बताया जा रहा है। ऐसे में सभी लगभग अपराध जगत से जुड़े हुये लोग ही है।



