सूचना प्रसारण मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में छ.ग. के अशोक बजाज मनोनीत। छ.ग. रेडियो श्रोता संघ ने दी बधाई।

रायपुर : राजधानी की राजनीति में सौम्य स्वभाव के वरिष्ठ नेता अशोक बजाज रमन सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है, वे रेडियो सुनने के बेहद शौक़ीन भी है, जिससे वे रेडियो श्रोता संघों के स्थायी तौर पर संरक्षक भी है। अब जबकि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का पुनर्गठन कर दिया गया है। तो वर्तमान में 18वीं लोकसभा के गठन के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री की अध्यक्षता में यह समिति बनाई गई है। इसमें मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना भारत के राजपत्र (भाग-1, खंड-1) में प्रकाशित कर दी गई है। इस समिति में छत्तीसगढ़ से वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बजाज को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही इस समिति में कई सांसदों और हिंदी भाषा के हित में काम करने वाले लोगों को भी शामिल किया गया है। इस शुभअवसर पर उन्हें मनोनीत किये जाने पर 700 से ज्यादा रेडियो के संग्राहक मनोहर डेंगवानी ने उन्हें बधाई दी है और साथ ही छ.ग. रेडियो श्रोता संघ के भी सभी सदस्यों ने उन्हें अपनी शुभकामनायें प्रेषित की है।