रायपुर : शहर के जयस्तंभ चौक के पास मोबाईल सुधरवाने पहुंचे विदेशी नागरिकों का दुकानदार से विवाद हो गया। इसके बाद कार से भाग रहे युवकों ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी। इससे नाराज लोगों ने एक विदेशी युवक को पकड़कर जमकर पीटा। इस घटना के बाद उसका साथी कार लेकर फरार हो गया। इस घटना की गोलबाजार थाने में कारोबारियों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई।
मामले में बताया जा रहा है कि जयस्तंभ चौक स्थित रविभवन की एक मोबाईल दुकान से वो लोग मोबाईल बनवाने आये थे, लेकिन भुगतान किये बिना भागने लगे, जिसकी शिकायत पर तीनों नाइजीरियन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार देर रात तीनों नाइजीरियन युवक रविभवन स्थित तीन बाणधारी मोबाईल नामक दुकान पर पहुंचे थे। वहां अपने सुधरने डाले मोबाइल के पेमेंट को लेकर युवकों और दुकान संचालक के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान तीनों नाइजीरियन युवक दुकानदार से धक्का-मुक्की कर मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
हालांकि मौके पर मौजूद अन्य दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों ने तीनों को भागने से रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी युवक अपनी कार से कई राहगीरों को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गए। इसी बीच कार से उतरे एक अन्य नाइजीरियन युवक को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान जयस्तंभ चौक पर तैनात मौदहापारा थाने के आरक्षक विश्वनाथ धर दीवान ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को भीड़ से बचाया और थाने लेकर गया। इस दौरान आरक्षक को भी चोटें आईं।
घटना के बाद रात में हंगामा सुनकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। मामले में फरार दो अन्य नाइजीरियन युवकों की तलाश शुरू की गई और देर रात पुलिस ने उन्हें नया रायपुर के एक ढाबे से कार सहित पकड़ लिया गया। तीनों युवकों को गोलबाजार थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सैम्युअल, कैप्टन बुबा और फ्रांसिस बताये और कहा कि वे वेस्ट अफ्रीका के लाइबेरिया शहर के निवासी हैं। तीनों युवक नया रायपुर स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार गोलबाजार थाने में तीनों नाइजीरियन युवकों ने जमकर हंगामा मचाया था और कई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की, हालाँकि आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मोबाईल दुकान संचालक की शिकायत पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
इस घटना में सामने आया है कि दुकान से मोबाईल लेने के बाद युवक बिल का 12 हजार रुपए दिए बिना ही अपनी कार में बैठने लगा। इससे दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने रोका, तो वह बहस करते हुए कार में बैठ गया। कर्मचारी से हाथापाई करते हुए कार स्टार्ट कर लिया। इस दौरान कार से एक दोपहिया को टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो समझाने के लिए एक नाइजीरियन युवक कार से उतरा। बाकी दोनों युवक कार के भीतर ही थे। दोनों कार को तेज रफ्तार से चलाते हुए भाग निकले। इस दौरान तीन लोगों को टक्कर भी मार दी।



