सिंगरौली (म.प्र.) : कई बार कुछ ऐसे मामले सामने आ जाते है, जो काफी रोचक होते है, वहीँ पहले आपको बता दें कि पालन पोषण करने के कारण बच्चों को मरने पीटने का अधिकार माता – पिता को होता है, लेकिन ऐसे में कानून भी बच्चों को इनके खिलाफ शिकायत करने का अधिकार देता है।ऐसे ही एक मामले में मासूम बच्चे ने पुलिस बुला ली। ऐसे ही मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां सिंगरौली जिले में एक बच्चे ने इतनी मासूमियत से पुलिस को कॉल की कि पुलिस का भी कलेजा पसीज गया। यहां 10 वर्षीय मासूम ने अपनी मां और बहन की शिकायत करने के लिए इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल कर दिया। बच्चे ने पुलिस को रोते हुए बताया कि उसकी मां और बहन ने उसे रस्सी से बांधकर पीटा है। इस मामले में उसने बताया कि कुरकुरे के लिए 20 रुपये मांगने पर बच्चे की पिटाई की गई थी। बच्चे की शिकायत सुनकर पुलिस वाले खुद उसके घर पहुंचे और उसे कुरकुरे दिलाया, जिसके बाद बच्चे के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इस मामले ने पुलिस की मानवता की कहानी भी लोगों के सामने रख दी है।
कुरकुरे के लिए हुई थी पिटाई :
दरअसल, पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की खुटार चौकी अंतर्गत चितरवई कला गांव का है। बच्चे का नाम दीपक बताया जा रहा है। दरअसल, दीपक ने अपनी मां से 20 रुपये कुरकुरे खरीदने के लिए मांगे थे। पैसे न मिलने पर मां और बहन ने उसे डांटा और पीट दिया। पिटाई से नाराज बच्चे ने तुरंत डायल 112 पर शिकायत कर दी। कॉल रिसीव करने वाले प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा ने जब बच्चे से कारण पूछा तो उसने मासूमियत से कहा, “मैंने मम्मी से 20 रुपये कुरकुरे के लिए मांगे थे, लेकिन उन्होंने पैसे देने के बजाय मुझे पीट दिया।” वहीँ परिवार काफी गरीब है, जो बमुश्किल अपना जीवन यापन कर पाता है।
बच्चे ने कॉल पर की शिकायत :
इस मामले में पुलिसकर्मी ने बच्चे को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मां से फोन पर बात कराने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने बच्चे की लोकेशन ट्रेस की और गांव पहुंच गई। आश्चर्य की बात तब हुई जब प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा दीपक के लिए कुरकुरे का पैकेट लेकर घर पहुंचे। उन्होंने बच्चे को कुरकुरे दिया और माता-पिता को प्यार से समझाया कि बच्चों की छोटी-छोटी इच्छाएं उनके लिए बड़ी अहमियत रखती हैं। गुस्सा करने के बजाय उन्हें समझाना ही बेहतर है। इस अनोखी शिकायत और पुलिस के मानवीय पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह घटना 28 सितंबर की बताई जा रही है। जिसने पुलिस द्वारा किये गये इस कार्य की प्रशंसा की है।



