Zoho Mail पर आएंगे आपके Gmail के सभी ईमेल, बस इतना सा कर लें बदलाव….।

नई दिल्ली : लगातार स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया जा रहा है, ऐसे में व्हाट्सएप की जगह अरत्तई ने ले ली है तो दूसरी तरफ जीमेल की जगह जोहो का आगमन हो चुका है। देसी कंपनी Zoho ग्रुप के Arattai इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के साथ-साथ Zoho Mail भी प्रयोगकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने Zoho Mail में अपना अकाउंट बनाया है। अगर, आप भी देसी Zoho Mail में अपना अकाउंट बना चुके हैं और चाहते हैं कि Gmail पर आने वाले सारे ई-मेल जोहो मेल पर रिसीव हो तो यह काफी आसान है। आपको बस एक छोटी सी सेटिंग्स करनी होगी, जिसके बाद जीमेल पर आने वाले सभी ई-मेल जोहो मेल पर आएंगे। इससे आपको काफी आसानी होगी।

जानें तरीका?

Gmail से Zoho Mail में अपने इनकमिंग ई-मेल प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले जीमेल में जाकर ई-मेल फॉरवर्डिंग सेटिंग्स को ऑन करना होगा। इसके बाद आपको Zoho Mail पर जीमेल पर आने वाले सभी इनकमिंग ई-मेल जोहो मेल पर मिलने लगेगा। यह आपके फोन पर की जाने वाली कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग्स की तरह ही काम करता है। आइए, जानते हैं पूरी प्रक्रिया :

  • सबसे पहले अपने Gmail अकाउंट में लॉग-इन कर लें।
  • इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और See All Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक या टैप करें।
  • फिर आपको Forwarding and POP/IMAP वाले टैब पर जाना होगा।
  • यहां आपको सबसे ऊपर दिए गए Forwarding ऑप्शन में जाकर Zoho Mail का आईडी टाइप करना होगा।
  • इसके बाद कंफर्मेशन के लिए आपके Zoho Mail पर Gmail की तरफ से एक टेस्ट ई-मेल का लिंक भेजा जाएगा।
  • जैसे ही आप Zoho Mail पर भेजे गए ई-मेल में दिए कंफर्मेशन लिंक पर क्लिर करेंगे ई-मेल फॉरवर्डिंग ऑप्शन इनेबल हो जाएगा।
  • इस तरह से आपके जीमेल पर आने वाले सभी ई-मेल Zoho Mail पर मिलने लगेंगे।

इन बातों का रखें ध्यान :

Gmail के ई-मेल के लिए जैसे ही आप फॉरवर्डिंग ऑप्शन पर जाएंगे तो आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने फॉरवर्ड किए गए ई-मेल को जीमेल में भी चाहते हैं या नहीं? अगर, आपको जीमेल में भी वो मेल चाहिए तो आपको Keep Gmail’s copy in Inbox वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा आपको Mark Gmail’s copy as read, archive gmail’s copy और Delete Gmail’s copy वाला ऑप्शन मिलेगा। आप अपने हिसाब से इन विकल्पों का चुनाव कर सकते हैं। इस तरह अब आप जोहो मेल को प्रयोग करने के लिये तैयार है।