शद्दाणी दरबार में आयोजित किया गया सामूहिक विवाह एवं जनेऊ संस्कार।

राकेश डेंगवानी/रायपुर : शद्दाणी दरबार रायपुर के माना क्षेत्र में स्थित है, यह सिन्धी समाज का अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ माना जाता है, 15 जनवरी रविवार को यहाँ संत युधिष्ठिर लाल के सान्निध्य में सामूहिक विवाह का 18 वां विशाल आयोजन किया गया, साथ में सामूहिक बच्चों का सामूहिक जनेऊ संस्कार भी किया गया। संत संत युधिष्ठिर लाल ने सभी नये जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सैकड़ों लोग शामिल हुये, जो नवयुगल जोड़ों के साक्षी बने, कार्यक्रम में रायपुर के कई समाज सेवी शामिल हुये और उन्होंने कार्यक्रम की काफी सराहना की और नये वर-वधु के जोड़ों को अपना आशीर्वाद भी दिया। संत युधिष्ठिर लाल ने ललित जैसिंघ और नितिन कृष्णानी को बालियाँ पहनाकर सम्मानित भी किया, कार्यक्रम को सँभालने में संत युधिष्ठिर लाल के पुत्र उदय शद्दाणी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में रायपुर के वरिष्ठ समाज सेवी भरत बजाज , सुनील कुकरेजा, मन्नूमल प्रिथ्वानी भी शामिल हुये।